यूपी कैबिनेट: 40 लाख अन्त्योदय कार्डधारकों के परिवारों को इस योजना का लाभ देगी योगी सरकार
प्रदेश कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश के ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक परिवार जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या फिर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से शामिल नहीं हैं, उन्हें...
प्रदेश कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश के ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक परिवार जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या फिर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से शामिल नहीं हैं, उन्हें ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है। इससे करीब 40 लाख लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। यह निर्णय भी लिया गया है कि अन्त्योदय कार्डधारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने पर इस योजना के लिए आवंटित बजट से अधिक सम्भावित व्यय होने की स्थिति में अनुपूरक मांग पत्र के जरिये अतिरिक्त बजट आवंटित किया जाएगा। कैबिनेट ने भविष्य में इस योजना में किसी भी प्रकार के परिवर्तन-/परिवर्धन की आवश्यकता होने पर, इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। इस निर्णय से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अन्त्योदय कार्डधारक परिवार को बीमारी की स्थिति में होने वाले व्यय से सुरक्षा मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारक परिवार इस निर्णय से सीधे लाभान्वित होंगे।