Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP cabinet meeting : yogi government first paperless cabinet meeting today these proposals will get approve

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, पेपरलेस होगी मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी सरकार की आज पहली पेपरलैस कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा भारत के नियंत्रक व महालेखा...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊMon, 22 Feb 2021 06:06 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी सरकार की आज पहली पेपरलैस कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन (राजस्व) की रिपोर्ट पहले कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। 

विधानसभा में बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले लोकभवन में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। सभी मंत्री अपने अपने लैपटाप या आईपैड लेकर कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। उनके कैबिनेट साफ्टवेयर में कैबिनेट एजेंडा, संबंधित निर्णयों की पत्रावली लोड होगी। मंत्री पासवर्ड के जरिए उसे देख सकेंगे और अपनी सहमति दे सकेंगे। चूंकि यह पहली पेपरलेस कैबिनेट है, इसलिए इसमें कई अन्य निर्णय लिए जाने की भी संभावना है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें