Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP cabinet meeting: Yogi Adityanath call cabinet meeting today know which proposals will get approval

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम को 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें राजस्व, औद्योगिक विकास विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 29 Sep 2020 06:06 AM
share Share
Follow Us on

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम को 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें राजस्व, औद्योगिक विकास विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। जिन विभागों के प्रस्ताव हैं उनके मंत्री बैठक में शामिल होंगे बाकी अन्य कैबिनेट मंत्री वर्चुअल शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने काफी समय बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई है। काफी समय से कैबिनेट बाईसुर्कलेशन प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही थी। कैबिनेट की बैठक में राजस्व विभाग के उत्तर प्रदेश आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली 2020 को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। बरेली में अस्पताल बनाने के लिए औद्योगिक विकास विभाग की जमीन देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा अन्य विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट से पास कराया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें