यूपी कैबिनेट: लखनऊ और नोएडा को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों के होमगार्ड्स को मिला एरियर
प्रदेश के होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को एरियर का लगभग 95 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। लखनऊ व गौतमबुद्धनगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में एरियर का भुगतान कर दिया गया है। एरियर के मद में लगभग 1450...
प्रदेश के होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को एरियर का लगभग 95 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। लखनऊ व गौतमबुद्धनगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में एरियर का भुगतान कर दिया गया है। एरियर के मद में लगभग 1450 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था। मस्टररोल घोटाला सामने आने के बाद यह भुगतान रोक दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बढ़े हुए वेतन के एरियर का भुगतान करने से पहले भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित करते हुए नया शासनादेश जारी किया गया था। लखनऊ व गौतमबुद्धनगर जिले में फर्जी मस्टररोल बनाकर वेतन निकाले जाने के मामले को देखते हुए एरियर भुगतान की प्रक्रिया को फुलप्रूफ बनाया गया। इसके तहत मस्टररोल की जांच करके भुगतान किया जाना था। प्रदेश में होमगार्ड्स की संख्या 90 हजार के आसपास है, जिसमें से लगभग 85 हजार को ड्यूटी मिलती रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार होमगार्ड्स को पहली दिसंबर 2016 से 30 सितंबर 2019 तक का एरियर दिया जाना था। सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्ड्स को पुलिसकर्मियों के न्यूनतम वेतन के बराबर भुगतान का आदेश दिया था। इस तरह उनका दैनिक वेतन 672 रुपये कर दिया गया था। इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्डों का दैनिक वेतन 375 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था। इस तरह कुछ समय का एरियर 297 रुपये प्रतिदिन तो कुछ समय का एरियर 172 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बना था।