Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : Bus overturned near Unnao coming from Delhi 20 passengers injured

उन्नाव : दिल्ली से बहराइच जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात दिल्ली से बहराइच जा रही एक डबल डेकर बस अनियन्त्रित होकर पलट गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, उन्नावSun, 22 Nov 2020 12:44 PM
share Share

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात दिल्ली से बहराइच जा रही एक डबल डेकर बस अनियन्त्रित होकर पलट गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक निजी कंपनी की एक डबल डेकर बस लगभग 80 सवारियां लेकर दिल्ली से बहराइच जा रही थी। भोर पहर करीब 2:30 बजे बांगरमऊ क्षेत्र के एक्सप्रेसवे मार्ग पर किलोमीटर संख्या 227 गाँव सिरधरपुर के निकट चालक को झपकी आ जाने के चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में सवार 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर यूपीडा कर्मियों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में जमुना प्रसाद, रजनी, अंस आदि सहित करीब 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है

— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2020

हादसे के बाद मची चीख पुकार
घटना के समय सभी सवारियों में चीखपुकार मच गई तथा लोग अपने अपने साथियों के साथ अप्रिय घटना को लेकर एक दूसरे से मिलने की जल्दबाजी में देखे गए।

पुलिसकर्मियों ने पहुंच की मदद
घटना की सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ पहुँचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाने में सक्रियता दिखाई गई।

हादसे के समय बस में 80 सवारियां थी मौजूद
बताया जा रहा है कि निजी कम्पनी की बस में करीब 80 सवारियों के अलावा 6 चालक दल के सदस्य भी मौजूद थे। बस हादसे में घायल हुए लोगो के नाम जिन्हें बांगरमऊ अस्पताल से रेफर किया गया।

घायल यात्रियों के नाम
- नाजिश (19 वर्ष), बहराइच
- विनीत (24 वर्ष), गोंडा
- सायमा (16 वर्ष) व मायरा 8 (वर्ष), दिल्ली
- केसर (28 वर्ष), बाराबंकी
- मनाजिया (11 वर्ष), बाराबंकी
- इसका जहरा, बाराबंकी
- तूफैल (17 वर्ष), बहराइच
- अंश, बहराइच
- रजनी, बहराइच
- राजू (16 वर्ष), बहराइच
- इबेलेअली (26 वर्ष), बहराइच 
- जफ्फन (54 वर्ष), दिल्ली
- मो. फहीम (26 वर्ष), बहराइच
- भवानीदीन, (47 वर्ष), महोबा
- मुबारक (56 वर्ष), बहराइच
- साह हुसैन (28 वर्ष), बहराइच
- धीरज गौड़, बहराइच
- मो. उस्मान (45 वर्ष), बहराइच
- प्रह्लाद (25 वर्ष), बहराइच
- जमुना प्रसाद (65 वर्ष), बहराइच
- इदरीस, बहराइच
- मायरा (8 वर्ष), दिल्ली

अगला लेखऐप पर पढ़ें