65 तकनीकी संस्थानों के जीर्णोद्धार को 39.48 करोड़ रुपये जारी, इन संस्थान को मिली दूसरी किस्त
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सहयोग से शिक्षण संस्थानों का जीर्णोद्धार हो रहा। प्रदेश के 65 तकनीकी संस्थानों के जीर्णोद्धार को 39.48 करोड़ रुपये जारी किए गए। संस्थानों के लिए जारी की दूसरी किस्त।
प्रदेश के 65 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के जीर्णोद्धार के लिए 39.48 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने बजट की दूसरी किस्त जारी करने का पत्र निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन को भेजा है। प्रयागराज के नैनी, कटरा, प्रतापगढ़ के प्रतापगढ़, पट्टी, कौशाम्बी के सिराथू, मंझनपुर, फतेहपुर के फतेहपुर और बिंदकी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए दूसरी किस्त जारी की गई है। प्रदेश सरकार टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सहयोग से सूबे के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का जीर्णोद्धार कर रही है। जीर्णोद्धार के तहत प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक कार्यशाला, प्रशिक्षण कक्ष आदि को विकसित किया जा रहा है।
संस्थानों के जीर्णोद्धार का काम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को दिया गया है। टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड संस्थानों को उच्चीकृत करने में सहयोग कर रहा है। नैनी स्थित प्रशिक्षण संस्थान में आधुनिक कार्यशाला का निर्माण हो रहा है। संस्थान में कोर्स बढ़ाए गए। संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद निजी क्षेत्र के छात्र भी यहां तकनीकी पढ़ाई कर सकेंगे।
ये भी पढे़ं: सीएम योगी संग सभी विधायक करेंगे रामलला के दर्शन, 10 फरवरी के बाद की तैयारी
इन संस्थानों को मिली दूसरी किस्त
नैनी, कटरा (दोनों प्रयागराज), सिराथू, मंझनपुर (कौशाम्बी), फतेहपुर, बिंदकी (फतेहपुर), प्रतापगढ़, पट्टी (प्रतापगढ़), प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान मोहनलालगंज, चारबाग (लखनऊ), हरदोई, पिहानी (हरदोई), लखीमपुर खीरी, मोहम्मदी लखीमपुर खीरी (लखीमपुर खीरी), रायबरेली, ऊंचाहार (रायबरेली), सीतापुर, गोदलामऊ (सीतापुर), बीघापुर, पुरवा (उन्नाव), अयोध्या, रूदौली (अयोध्या), बाराबंकी, नवाबगंज (बाराबंकी), आलापुर, टांडा (अंबेडकरनगर), अमेठी, जायस (अमेठी), सुलतानपुर, लंभुआ (सुलतानपुर), बल्केश्वर, फतेहाबाद (आगरा), मथुरा, गोवर्धन (मथुरा), शिकोहाबाद, आनंदपुर जारखी (फिरोजाबाद), मैनपुरी, भौंगांव (मैनपुरी), झांसी, गरौंठा (झांसी), महरौनी, लालबेहट (ललितपुर), ऊरई, कौंच (जालौन), मिर्जापुर, छानबे, जमालपुर, चुनार (मिर्जापुर), दूद्धी (सोनभद्र), ज्ञानपुर, भदोही, आजमनगढ़, मेहनगर (आजमगढ़), बलिया, रसड़ा, सीयर (बलिया), सहादतपुर, मोहदाबाद गोहना (मऊ), करौंदी, विश्व बैंक महिला केंद्र (वाराणसी), गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर और, उसरांव (जौनपुर)।