Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board UP Board 10th and 12th exams will be held in February next year calendar released

UP Board: अगले साल फरवरी में ही हो जाएंगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जारी हुआ कैलेंडर

अगले साल यानी 2025 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में ही हो जाएंगी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से शुक्रवार को बोर्ड की 2024-25 के शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 12 April 2024 06:04 PM
share Share

यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक स्कूलों में सभी गतिविधियां और कॅरियर काउंसिलिंग शनिवार को होंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 2024-25 का शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर शुक्रवार को जारी किया गया। नए कैलेंडर में सबसे अहम बदलाव किया गया है कि सभी प्रकार की गतिविधियां और कैरियर काउंसिलिंग के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है। 

हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भोजनावकाश के बाद दो पीरियड में कॅरियर काउंसिलिंग की कक्षाएं चलेंगी। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को दी गई है। इसके तहत कॅरियर क्या है, कॅरियर बनाने के आवश्यक गुण, साइकोमेट्री टेस्ट, कैरियर का चुनाव-केस अध्ययन, कॅरियर का चुनाव-कैसे शौक कॅरियर को आगे बढ़ा सकते हैं, कॅरियर के बारे में जानकारी ढूंढना, स्वविकास, विशेषज्ञ के साथ एक सत्र, अपना बायोडाटा बनाना, मेरी कैरियर योजना जैसे बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भोजनावकाश से पहले चार पीरियड में जागरूकता रैली, प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, सामूहिक शपथ, घाट पर योग कार्यक्रम, बाल एवं महिला अधिकारों पर चर्चा। स्कूल में कम्पोस्ट पिट बनाना, विद्यालय वाटिका का निर्माण, लोकगीत, प्रभात फेरी, खेलकूद, अभिभावक-शिक्षक बैठक, युग्मित राज्यों (अरुणाचल प्रदेश व मेघालय) की भाषा में छात्रों को अक्षर, गीत, कहावत, अद्वितीय शब्दों से परिचित कराने की गतिविधि होगी।

एकेडमिक कैलेंडर
बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-मई तृतीय सप्ताह
वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-जुलाई अंतिम सप्ताह
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं-सितंबर अंतिम सप्ताह
अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा-अक्टूबर द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना-नवंबर प्रथम सप्ताह
बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-नवंबर अंतिम सप्ताह
वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-दिसंबर अंतिम सप्ताह
सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि-जनवरी 2025 प्रथम सप्ताह
कक्षा 12 की प्री बोर्ड का प्रैक्टिकल-जनवरी 2025 द्वितीय सप्ताह
कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा-जनवरी 2025 तृतीय सप्ताह
कक्षा 09 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं-जनवरी 2025 अंतिम सप्ताह में
09 व 11 के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना-फरवरी 2025 तृतीय सप्ताह
10वीं-12वीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं: 21 जनवरी से पांच फरवरी तक
बोर्ड परीक्षा का आयोजन-फरवरी 2025

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख