Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board schools admission 2022 starts 9th to12th 5th august last date

यूपी बोर्ड के स्‍कूलों में एडमिशन शुरू, 9 वीं से 12 तक के लिए ये है अंतिम तारीख; जानें डिटेल

यूपी बोर्ड के स्‍कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में 5 अगस्‍त तक प्रवेश होंगे। 10 वीं-12 वीं के छात्रों का परीक्षा शुल्‍क प्रधानाचार्य 10 अगस्‍त तक जमा कराएंगे।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, प्रयागराजSat, 9 July 2022 11:03 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड ने नया शैक्षणिक सत्र 2022-23 शुरू होने के साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पांच अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य 10वीं-12वीं के छात्रों के परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक एकमुश्त कोषागार में जमा करेंगे। उसके बाद जमा परीक्षा शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 16 अगस्त तक अपलोड करेंगे।

दस अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलम्ब शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की सूचना वेबसाइट पर 20 अगस्त तक अपलोड होंगी। वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक उसके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि) को चेक करेंगे।

आवेदन पत्रों की जांच में कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य एक से दस सितंबर कर सकेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। उसके बाद प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।

प्रधानाचार्य कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकरण शुल्क एवं शैक्षिक विवरणों को 25 अगस्त तक अपलोड करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें