Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Results 2023 Bareilly Students passed in Highschool 10th class without exam but failed in inter 12th class

UP Board Result: हाईस्कूल में बिना परीक्षा के पास, इंटर में लुढ़के, ये बन रही बड़ी वजह

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में इस बार बरेली का रिजल्ट 12.45 फीसदी कम रहा है। शिक्षक इसके पीछे दो वर्ष पहले कोविड के दौरान बिना परीक्षा बच्चों के पास होने को कारण मान रहे हैं। मॉडरेशन न होना भी वजह है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बरेलीWed, 26 April 2023 01:01 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में इस बार बरेली का रिजल्ट 12.45 फीसदी कम रहा है। शिक्षक इसके पीछे दो वर्ष पहले कोविड के दौरान बिना परीक्षा बच्चों के पास होने को कारण मान रहे हैं। वहीं इस बार मॉडरेशन न होने को भी बड़ी वजह माना जा रहा है। इंटरमीडिएट में इस बार जिले के 73.84 फीसदी छात्र-छात्राओं को ही सफलता मिली है। जबकि पिछले वर्ष इंटरमीडिएट में जिले के 86.29 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। इस बार की तुलना दो वर्ष पहले के रिजल्ट से की जाए तो बहुत बड़ा अंतर नजर आता है। वर्ष 2021 में परीक्षाएं नहीं होने के कारण इंटर में 99.95 फीसदी और हाईस्कूल में 100 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। 

बिना परीक्षा हाईस्कूल में 100 फीसदी सफल होने वाले छात्र ही इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे थे। आधार कमजोर होने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार कहते हैं कि हाईस्कूल की परीक्षा नहीं देने के कारण छात्रों को बोर्ड परीक्षा का अनुभव नहीं था। इसीलिए इंटर में उनका परिणाम खराब रहा है। शायद इस बार मॉडरेशन भी लागू नहीं हुआ। उससे भी छात्रों पर असर पड़ा है। श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडे ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्रों ने प्री बोर्ड परीक्षा को भी गंभीरता से नहीं लिया था। इस कारण बोर्ड परीक्षा में उनके खाते में नाकामी आई।

बदल रही छात्रों की पसंद चुन रहे करियर के नए विकल्प
यूपी बोर्ड के छात्र इंजीनियर, डॉक्टर और आईएएस बनने के सपने देखने के अलावा अन्य कैरियर भी चुनने लगे हैं। स्कूलों में इंटरव्यू के दौरान तमाम ऐसे छात्र मिले जो नए तरह के कॅरियर मसलन स्पोर्ट्स इंजुरी, इवेंट मैनेजमेंट, बायो टेक्नालॉजी, इन्वायरमेंट, फोटोग्राफी, आर्कियोलॉजी आदि के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। छात्र कमल की रुचि सोशल मीडिया के क्षेत्र में जाकर नाम कमाने की है। वो अभी से यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों के बीच में लोकप्रिय हो रहे हैं। 

छात्रा शिवांगी ने कहा कि वह ट्रैवल एक्सपर्ट के रूप में काम करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें घूमना बहुत पसंद है। यदि वह ट्रैवलएक्सपर्ट बन जाती हैं तो न केवल उनका शौक पूरा होगा बल्कि उनकी आमदनी का जरिया भी बढ़ जाएगा। डांस के बेहद शौकीन छात्र रचित ने कहा कि उनका सपना एक बार रियलिटी शो जीतना है। पढ़ाई के साथ साथ वो डांस क्लास भी लेते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें