Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Result student commits suicide by jumping in front of train after failing in three subjects

UP Board Result: तीन विषयों में फेल होने से आहत छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

कानपुर में 12वीं कक्षा में फेल होने से आहत छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक छात्र ने मोबाइल पर अपना रिजल्ट देखा था जिसमें वो तीन विषयों में फेल था। इसके बाद वो घर से निकल गया

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, कानपुरSat, 18 June 2022 09:56 PM
share Share
Follow Us on


कानपुर देहात में बारहवीं के एक बच्चे ने फेल होने पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक  की पहचान 19 साल के आशीष नागर के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक आशीष नागर परीक्षा में फेल होने से दुखी था और जिसके चलते उसने अवध एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। काफी देर तक परिजन आशीष की तलाश करते रहे लेकिन जैसे ही परिवार को घटना का पता चला घर में मातम का माहौल बन गया।

आशीष के पिता नत्थू नागर पेशे से किसान हैं। आशीष आरपीएस इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। जानकारी के मुताबिक आशीष ने मोबाइल फोन पर अपना रिजल्ट देखा और तभी से वो तनाव में था। आशीष भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान में फेल था जिसे देखकर वो दंग रह गया। इसके बाद वो बिना घर में किसी को बताए निकल गया। दूसरी तरफ घरवालों ने जब आशीष को घर पर नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू कर दी। शाम करीब पांच बजे दिल्ली से आ रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आशीष ने कूदकर जान दे दी।

ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद स्टेशन इंचार्ज ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। कपड़ों की तलाशी और मोबाइल फोन से मृतक की पहचान हो सकी। पुलिस की सूचना पर आशीष के पिता और भाई थाने पहुंचे। आशीष के भाई के मुताबकि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि आशीष ऐसा कदम उठा लेगा। पुलिस के मुताबिक आशीष ने तीन विषयों में फेल होने की वजह से ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें