UP Board Result: अनाथ बच्चा बना हमीरपुर जिला का टॉपर, माता-पिता को याद कर छलक पड़े आंसू
UP Board Result: उज्जवल गुप्ता ने हमीरपुर जिले में दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। उज्जवल के माता-पिता का देहांत हो चुका है। दादा-दादी उज्जवल और उनकी बहन श्रुति को चाय बेचकर पढ़ा-लिखा रहे हैं।
छोटी से उम्र में जिंदगी के संघर्षों को झेलते हुए एक बच्चे ने ऐसी मिसाल कायम कर दी जिसे पढ़कर आपका भी सीना गर्व से भर जाएगा। हमीरपुर जिले में जिस बच्चे ने टॉप किया है वो अनाथ है। इस बच्चे का नाम उज्जवल गुप्ता है। उज्जवल के माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है। उज्जवल को उसके बाबा और दाई ने पाला। माता-पिता की स्नेह की छांव के बगैर उज्जवल ने संघर्षों से अपने लिए मंजिल स्थापित की है। उज्जवल गुप्ता ने एस वी इंटर कॉलेज से पढ़ाई की और दसवीं क्लॉस में जिले में टॉप किया। उज्जवल के पिता रामचंद्र गुप्ता की साल 2010 में मौत हो गई थी। उन्हें कैंसर था। इसके बाद उज्जवल की मां रामा भी साल 2013 में चल बसी।
उज्जवल के दादा तारा चंद गुप्ता और दादी रामलली ने चाय बेच बेचकर उज्जवल और उसकी बहन श्रद्धा का पालन पोषण किया और उन्हें पढ़ाया लिखाया। उज्जवल कहते हैं कि वो पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करना चाहते हैं। उज्जवल कहते हैं कि वो आगे बी-टेक कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उज्जवल कहते हैं कि आज रिजल्ट आने के बाद उन्हें अपने मम्मी पापा की बहुत याद आ रही है। आज अगर वो जिंदा होते तो बहुत खुश होते।
वहीं मुरादाबाद में जतिन राज ने 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल की। आपको जानकर आश्यर्च होगा कि जतिन के पिता सब्जी बेचते हैं और बमुश्किल दो वक्त की रोटी का इंतजाम परिवार के लिए कर पाते हैं। जतिन राज कांट इलाके में महार्षि दायनंद इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते थे। जतिन के परिवार में आठ लोग हैं और उनके पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। जतिन भविष्य में कंप्यूटर साइंस पढ़कर इंजीनियर बनना चाहते हैं।