यूपी बोर्ड रिजल्टः हाईस्कूल में कानपुर नगर, इंटर में अमरोहा रहा आगे, 12वीं में इस साल क्यों घटा पास प्रतिशत
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में सर्वाधिक कानपुर के छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है तो इंटर में अमरोह के बच्चे सबसे आगे हैं। हाईस्कूल में कुल 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में सर्वाधिक कानपुर के छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है तो इंटर में अमरोह के बच्चे सबसे आगे हैं। हाईस्कूल में कुल 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। यूपी बोर्ड की ओर से जारी सभी 75 जिलों के परिणाम में कानपुर नगर के हाईस्कूल के सर्वाधिक 94.41 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर आगरा और तीसरे पर प्रयागराज है।
इसी प्रकार इंटर में ओवरऑल पास प्रतिशत 75.52 है। अमरोहा के इंटर के सर्वाधिक 86.50 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। दूसरे पर चित्रकूट तो तीसरे पर वाराणसी है। पिछले साल हाईस्कूल में सर्वाधिक गौतमबुद्धनगर के छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी जबकि इंटर में बांदा के बच्चे शीर्ष पर थे। इस बार हाईस्कूल में गौतमबुद्धनगर सातवें तो इंटर में बांदा 25वें स्थान पर खिसक गया है।
कोरोना के कारण 12वीं में कम हुए पास
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम पर कोरोना का असर भी देखने को मिला है। 2022 की तुलना में इस साल इंटर की परीक्षा में 9.81 प्रतिशत कम विद्यार्थी पास हुए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं दो साल पहले 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा दिए बगैर अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिए गए थे। तब कोरोना के कारण पैदा हुई परिस्थितियों में परीक्षा कराना संभव नहीं हो सका था।
ऐसे में बोर्ड के अधिकारियों ने एक फॉर्मूला तय करते हुए कक्षा नौ की वार्षिक लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 2021 में 10वीं के छात्र-छात्राओं को पदोन्नति दे दी थी। 2021 में हाईस्कूल में 29,96,031 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिनमें से 29,82,055 (99.53 प्रतिशत) पास हुए थे।
यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में कभी भी इतनी बड़ी संख्या में छात्र हाईस्कूल में सफल नहीं हुए थे। 10वीं में बोर्ड परीक्षा का सामना न करने का 12वीं के छात्रों को नुकसान हुआ। पिछले साल की तुलना में 9.81 प्रतिशत विद्यार्थी कम सफल हो सके। वहीं, हाईस्कूल के परिणाम में पिछले साल की तुलना में इस बार 1.60 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।
इंटर के दस साल के परिणाम पर एक नजर
2023 75.52 प्रतिशत
2022 85.33
2021 97.88
2020 74.63
2019 70.06
2018 72.43
2017 82.62
2016 87.99
2015 88.83
2014 92.21
हाईस्कूल टॉप टेन जिले
जिला पास प्रतिशत
कानपुर नगर 94.41
आगरा 94.28
प्रयागराज 94.21
रामपुर 93.58
बस्ती 93.40
गोंडा 93.38
गौतमबुद्ध नगर 93.03
आजमगढ़ 93.01
हापुड़ 92.91
बागपत 92.79
इंटर टॉप टेन जिले
जिला पास प्रतिशत
अमरोहा 86.50
चित्रकूट 85.27
वाराणसी 85.12
गाजियाबाद 84.96
फतेहपुर 83.73
अमेठी 82.88
गौतमबुद्ध नगर 82.41
बिजनौर 82.23
शामली 81.85
मुरादाबाद 81.62