Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Up board Result 2022: Auto driver daughter Nancy wants to become DM dreams of going to civil
UP Board Result 2022: डीएम बनना चाहती है ऑटो चालक की बेटी नैंसी, सिविल में जाने का सपना
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली नैंसी वर्मा के पिता सुनील वर्मा ऑटो चालक हैं। नैंसी विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है।
Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरSat, 18 June 2022 03:56 PM
Share
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली नैंसी वर्मा के पिता सुनील वर्मा ऑटो चालक हैं। नैंसी विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। उसका सपना डीएम बनने का है। शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा नैंसी की माता मंजू वर्मा कहती हैं कि परिवार में भले ही आर्थिक संकट रहे लेकिन पढ़ाई प्राथमिकता में रहती है। नैंसी दो बहन और एक भाई के बीच तीसरे नंबर पर है। भाई सत्यम बीएससी की पढ़ाई कर रहा है और बहन सृष्टि चौथे व सानिया इंटर में है।
नैंसी कहती हैं कि जब सेना में नौकरी मिले तो उसे सेवा का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। मात्र चार वर्ष की नौकरी पर्याप्त नहीं है। नैंसी कहती हैं कि कोराना का समय रहा लेकिन इससे पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।