यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 : कोरोना काल में भी यहां लड़कों पर भारी पड़ीं लड़कियां, कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पार्ट-2 परीक्षा ( बारहवीं कक्षा ) 2021 में लड़कियों ने लड़कों को पीछे़ छोड़ दिया है। परीक्षा परिणाम...
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पार्ट-2 परीक्षा ( बारहवीं कक्षा ) 2021 में लड़कियों ने लड़कों को पीछे़ छोड़ दिया है। परीक्षा परिणाम 98.59 फीसदी रहा। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से घोषित परिणाम के अनुसार हनीन ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 498 अंक प्राप्त किए, जबकि समर साबरी ने कला और सामाजिक विज्ञान में 500 में से 494 अंक प्राप्त किए। रिया गोयल ने कॉमर्स में 500 में से 492 अंक हासिल किए। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अपने सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पार्ट-2 परीक्षा ( बारहवीं कक्षा ) 2021 का परिणाम घोषित किया था।
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2954 छात्रों के साथ कुल 2996 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 98.59 प्रतिशत छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास की है। परीक्षा नियंत्रक श्री एम यू जुबेरी ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल 1718 लड़के और 1278 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए, उनमें से 1690 लड़कों और 1264 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस कठिन समय में परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने उन्हें भविष्य में सफलता की कामना भी की है।