up board result 2020 : हाईस्कूल में यश तो इंटर में सुमित अमेठी टॉपर
यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल में प्रताप नरायण मिश्र इंटर कालेज राजाफत्तेपुर तिलोई के छात्र यश पांडे ने 91.50 अंकों के साथ जिले...
यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल में प्रताप नरायण मिश्र इंटर कालेज राजाफत्तेपुर तिलोई के छात्र यश पांडे ने 91.50 अंकों के साथ जिले में टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में श्री शिव प्रताप इंटर कालेज अमेठी के सुमित मिश्र ने 87.40 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणामों पर सरकारी स्कूलों के बजाए प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा।
शनिवार को घोषित परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित छात्रों में से 81.58 प्रतिशत जबकि छात्राओं में से 86.85 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 70.19 प्रतिशत छात्र जबकि 87.36 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों में ही प्रथम स्थान पर बालकों जबकि दूसरे स्थान पर बालिकाओं का कब्जा रहा। हाईस्कूल में तिलोई के प्रताप नरायण मिश्र स्मारक इंटर कालेज फत्तेपुर का दबदबा रहा। प्रथम व चतुर्थ स्थान इसी स्कूल के नाम रहे। जबकि इंटर मीडिएट परिणाम में अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज ने प्रथम व चतुर्थ स्थान पर कब्जा जमाया।
गौरीगंज में विद्या मंदिर, अशोक सिंह इंका, एमजेएस व हनुमान इंटर कालेज का दबदबा
गौरीगंज के स्कूलों में परिणामों पर प्राइवेट स्कूल हावी रहे। अशोक सिंह इंटर कालेज की सृष्टि तिवारी ने हाईस्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त किया जबकि जबकि एमजेएस ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की महक सोनी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इंटर में शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर की अंजलि त्रिपाठी ने पांचवा व गौरव मिश्रा ने छठवां स्थान प्राप्त किया है। हनुमान इंटर कालेज कमलानगर के दो छात्रों ने इंटरमीडिएट में मेरिट लिस्ट में जगह बनाई।
विद्या मंदिर के छात्रों का हुआ सम्मान
शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने जिले की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर, टीका लगाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस मौके पर अवध नरेश तिवारी, राजकिशोर यादव, प्रदीप यादव, सुरेश श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे। उधर एमजेएस ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मंशाराम मौर्य ने परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मीठा खिलाकर बधाई दी।
परीक्षा परिणाम पर एक नजर
हाईस्कूल
छात्र छात्रा योग
नामांकित 14414 13143 27557
परीक्षा में शामिल 13376 12627 26003
उत्तीर्ण 10912 10966 21878
उत्तीर्ण प्रतिशत 81.58 86.85 84.14
इंटर मीडिएट
नामांकित 10171 9752 19923
परीक्षा में शामिल 9915 9652 19567
उत्तीर्ण 6959 8432 15391
उत्तीर्ण प्रतिशत 70.19 87.36 78.66
ये हैं गुदड़ी के लाल
हाईस्कूल
यश पांडे 549 91.50 पीएनएमएसआईसी राजाफत्तेपुर
रितिका 544 90.67 श्री जंगबहादुर सिंह इंटर कालेज
विशाल वर्मा 542 90.33 श्री शिव प्रताप इंटर कालेज
प्रियांशु सिंह 541 90.17 श्री शिव प्रताप इंटर कालेज
विनोद कुमार 541 90.16 डा. पीएनएमसआईसी राजाफत्तेपुर
सृष्टि तिवारी 540 90 अशोक सिंह इंटर कालेज गौरीगंज
महक सोनी 540 90 एमजेएस वैली पब्लिक स्कूल गौरीगंज
निधि मौर्या 539 89.83 सरस्वती शिक्षा मंदिर अमेठी
शहनाज बानो 535 89.17 महाराज अग्रसेन इंटर कालेज अमेठी
प्रेरणा त्रिपाठी 534 89 शिव प्रताप इंटर कालेज
शुभम अग्रवाल 533 88.83 शिव प्रताप इंटर कालेज
आयुष पांडे 531 88.50 सिटी पब्लिक इंटर कालेज
महिमा तिवारी 531 88.50 प्रमोद आलोक इंटर कालेज ककवा
शादाब कुरैशी 531 88.50 अशोक सिंह इंटर कालेज
इंटर मीडिएट
सुमित मिश्रा 437 87.40 श्री शिव प्रताप इंटर कालेज
सौम्या 435 87 जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज ककवा
अरेंद्र जोरिया 432 86.40 एएच इंटर कालेज
वैभव सिंह 862 कृषि 86.20 श्री शिव प्रताप इंटर कालेज
अंजलि त्रिपाठी 431 86.20 सरस्वती शिक्षा मंदिर अमेठी
गौरव मिश्रा 429 85.80 शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज
शुभम 428 85.60 जंगबहादुर इंटर कालेज
अंजलि सिंह 428 84.60 सरयू देवी विद्या मंदिर अमेठी
साक्षी 428 84.60 श्री हनुमान इंटर कालेज कमलानगर
नेहा पाल 425 85 श्री शिव प्रताप इंटर कालेज
राजशेखर सिंह 424 84.80 जंगबहादुर इंटर कालेज
अर्जुन प्रसाद 424 84.80 हनुमान इंटर कालेज कमलानगर
सिमरन मौर्या 424 84.80 हनुमान इंटर कालेज कमलानगर
आयुष्मान सिंह 423 84.60 श्री शिव प्रताप इंटर कालेज
अंकेश कुमार 422 84.40 श्री रणवीर इंटर कालेज
प्रज्ञा सिंह 422 84.40 श्री हनुमान इंटर कालेज कमलानगर