Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board result 2020: Shivani in high school Priyanka tops Sitapur in inter

up board result 2020 : हाईस्कूल में शिवानी, इंटर में प्रियंका ने किया सीतापुर टॉप

यूपी बोर्ड का शनिवार दोपहर बाद हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी हुआ। सीतापुर मेें हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का योग प्रतिशत 82.09 रहा। सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज महमूदाबाद में...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, सीतापुर। Sat, 27 June 2020 05:04 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड का शनिवार दोपहर बाद हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी हुआ। सीतापुर मेें हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का योग प्रतिशत 82.09 रहा। सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज महमूदाबाद में हाईस्कूल की शिवानी वर्मा ने प्रदेश स्तर पर प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वालों में अपना नाम दर्ज कराया। इंटर में महमूदाबाद के प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की प्रियंका गुप्ता जिले में टॉपर रहीं।

इंटर के परीक्षा फल में छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.24 रहा। दोनों परीक्षा परिणामों में बालिकाओं का विशेष योगदान रहा। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 44,780 छात्र-छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन रहा। परीक्षा में 36,761 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 22.09 रहा। इंटर की परीक्षा में 36,619 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 30,840 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। दोनों का योग 83.24 प्रतिशत रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें