Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board result 2019 azamgarh in highschool sonbhadra in inter on top on poorvanchal

UP Result: पूर्वांचल के नौ जिलों में हाईस्कूल में आजमगढ़ तो इंटर में सोनभद्र अव्वल

उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल के नौ जिलों का रिजल्ट प्रतिशत काफी बेहतर रहा है। लेकिन मेरिट में स्थान पाने में जहां कुछ जिले कामयाब रहे वहीं कुछ जिले पिछड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में सोनभद्र...

लाइव हिन्दुस्तान टीम वाराणसीSat, 27 April 2019 10:59 PM
share Share
Follow Us on

उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल के नौ जिलों का रिजल्ट प्रतिशत काफी बेहतर रहा है। लेकिन मेरिट में स्थान पाने में जहां कुछ जिले कामयाब रहे वहीं कुछ जिले पिछड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में सोनभद्र में हाईस्कूल में 67.97 और इंटर में 70.37 फीसदी छात्र पास हुए। जबकि बलिया में हाईस्कूल में करीब 74 प्रतिशत और इंटर में करीब 62.10 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। मऊ में भी रिजल्ट बेहतर रहा है। मऊ में हाईस्कूल में 76.54 प्रतिशत और इंटर में 61.46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बेहतर रिजल्ट के साथ आजमगढ़ में हाईस्कूल का रिजल्ट पास प्रतिशत 79.48 और इंटर का पास प्रतिशत 69.55 रहा है। वहीं मिर्जापुर में हाईस्कूल में 67.64 और इंटर में 58.79 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जौनपुर में हाईस्कूल में 69.22 और इंटर में 55.08 फीसदी पास रिजल्ट रहा है। इसी तरह भदोही में हाईस्कूल में करीब 75 और इंटरमीडिएट में करीब 57 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं चंदौली का हाईस्कूल में 68.69 फीसदी व इंटर में 51.6 फीसदी रिजल्ट है।

हाईस्कूल में गाजीपुर को 29 वीं रैंक
हाईस्कूल में भी प्रदेश रैंकिंग में कहीं गिरावट आई है तो कहीं बेहतर परिणाम सामने आए हैं। गाजीपुर जिले का प्रदेश में इस बार 29 वीं रैंक हासिल हुई है। वहीं आजमगढ़ को प्रदेश में 47वीं रैंक हासिल हुई है। प्रदेश में मऊ जिले का 57वीं रैंक हासिल हुई है। वहीं बलिया को हाईस्कूल की परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल हुई है। जबकि 2018 में प्रदेश में जिले की रैंक 61वीं थी। भदोही में हाईस्कूल में पिछले साल 70 वें स्थान था जबकि इस वर्ष बेहतर परिणाम आने से 63 वीं रैंक हासिल हुई है। जौनपुर प्रदेश में 67 वां स्थान से गिरकर 72वें पर पहुंच गया है।  हाईस्कूल में सोनभद्र 2018 की रैंकिंग 71 से पिछड़ते हुए इस बार यह 74वें स्थान पर चला गया।  मिर्जापुर में प्रदेश में हाईस्कूल में जिले का रैंक 75 वीं हासिल हुई है। इसी तरह चंदौली 73 वें स्थान पर है।

इंटर में सोनभद्र को 40 वीं रैंक
प्रदेश के टॉप जिलों में पूर्वांचल के 9 जिलों की स्थिति हाईस्कूल की तरह है। सोनभद्र पिछले साल के मुकाबले इस बार इंटर के परिणाम में दर्ज हुई गिरावट। हालांकि इंटर में वर्ष 2018 में जहां प्रदेश में सोनभद्र की रैंकिंग 20वीं थी, वहीं 2019 में यह 40वें स्थान पर पहुंच गया है। आजमगढ़ को इस बार 47 वीं रैंक हासिल हुई है। गाजीपुर को इस बार 48 वीं रैंक हासिल हुई है। बालिया को  इंटरमीडिएट की परीक्षा में 62वां स्थान मिला है। प्रदेश में मऊ जिले का 64 वीं रैंक हासिल हुई है। मिर्जापुर में प्रदेश में जिला को इंटर में 68 वीं रैंक हासिल हुई है।  भदोही को 69 रैंक हासिल हुई है, जबकि पिछले साल 64 वीं रैंक हासिल हुई थी। जौनपुर इस बार 55वें रैंक से घटकर 71वें रैंक पहुंच गया है। वहीं चंदौली 74 वें रैंक पर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें