UP Board दे रहा 10वीं-12वीं के फॉर्म भरने का एक और मौका, जानें डिटेल
यूपी बोर्ड ने वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा तथा स्क्रूटनी परिणाम में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के 2023 की बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिए एक और मौका दिया है।
यूपी बोर्ड ने वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा तथा स्क्रूटनी परिणाम में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के 2023 की बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिए एक और मौका दिया है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोषगार में परीक्षा शुल्क एक अक्टूबर तक जमा होंगे और तीन से दस अक्टूबर तक शुल्क विवरण और आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसी प्रकार वर्ष 2022 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा तथा स्क्रूटनी परिणाम में सफल हुए परीक्षार्थियों के 11वीं में प्रवेश लेकर अग्रिम पंजीकरण कराने का भी मौका दिया है।
11वीं के परीक्षा शुल्क भी एक अक्टूबर तक जमा होंगे और तीन से दस अक्टूबर तक शुल्क विवरण और आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की हाईस्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा तथा स्कूटनी परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश को लेकर अग्रिम पंजीकरण कराए जाने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही बोर्ड परीक्षा 2022 के दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और स्कूटनी परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 2023 की बोर्ड परीक्षा में आवेदन पत्र भरे जाने के लिए अवसर दिया गया है। ये विद्यार्थी एक अक्तूबर तक प्रवेश के लिए अग्रिम पंजीकरण और परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
बैंक के लॉकर में पेपर
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने से बचाने के लिए शासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी शुरू कर दी है। अब प्रश्नपत्रों को केंद्रों पर रखने की जगह नजदीकी बैंक के लॉकर में रखा जाएगा। शासन के आदेश पर जिले से संभावित परीक्षा केंद्रों और उनके पास के बैंकों की जानकारी भेजी गई है। 2023 सत्र के लिए प्रश्नपत्र अब परीक्षा केंद्रों की जगह बैंक के लॉकरों में रखे जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डीआईओएस कार्यालय की ओर से संभावित केंद्रों के साथ ही उनके पास स्थित बैंक की भी जानकारी के अलावा मुख्यालय से दूरी के बारे में भी बताया गया है।