Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Highschool 10th and Inter 12th Student for 2021 protest for correct marksheet

यूपी बोर्ड छात्रों का प्रदर्शन, CM योगी से मार्कशीट सुधार की लगाई गुहार

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों ने आगरा में प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम योगी से मार्कशीट सुधार की मांग की है। आगरा के शहीद स्मारक संजय प्लेस पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा बोर्ड एक्शन नहीं ले रहा।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 June 2022 06:06 AM
share Share
Follow Us on

आगरा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों ने मार्कशीट सुधार के लिए सोमवार को शहीद स्मारक संजय प्लेस पर प्रदर्शन किया। छात्रों के हाथ में योगी जी अंक दिलाओ भविष्य को बचाओ, अंकपत्रों में करो सुधार हम सब का करो उद्धार आदि लिखे स्लोगन बैनर थे। बोर्ड के स्तर से मार्कशीट सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

कोविड काल में वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा नीचे पढ़ाई आयोजित नहीं की गई। कक्षा नौ व 11 वीं के अंकों के आधार पर अंक प्रदान है। आदित किए गए। जिले में हाईस्कूल के करीब शिकायत 128 छात्रों को प्रमोटेड अंकित वाली कार्यकर्ता मार्कशीट मिली है। छात्रों का कहना है कालेज प कि यह मार्कशीट उनके किसी काम की गई है। की नहीं है। प्रदर्शन के दौरान अमन बघेल, सलमान उस्मानी, निखिल, कार्यसमिि प्रिंस, दीपेश, संजय अभिषेक, नीलम, कर्मवीर ब शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें