Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 street vendor son and carpenter daughter become topper in mahrajganj

UP Board Result 2020:शिकंजी बेचने वाले के बेटे ने हाईस्‍कूल में चौथा, कारपेंटर की बेटी ने इंटर में तीसरा स्‍थान किया हासिल 

हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में गोरखपुर में ठेले पर शिकंजी बेचने वाले के बेटे शशांक जायसवाल ने 92.83 फीसदी अंक हासिल किया है। शशांक ने जिले में चौथा स्थान पाकर अपने पिता का मान बढ़ाया है।...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Sat, 27 June 2020 09:31 PM
share Share

हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में गोरखपुर में ठेले पर शिकंजी बेचने वाले के बेटे शशांक जायसवाल ने 92.83 फीसदी अंक हासिल किया है। शशांक ने जिले में चौथा स्थान पाकर अपने पिता का मान बढ़ाया है। आरपीआइसी कालेज के छात्र शशांक के पिता उत्तरीचंद जायसवाल गोरखपुर में ठेले पर शिकंजी बेचते हैं। माता गायत्री देवी गृहिणी हैं। बड़ा भाई राहुल प्रयागराज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। छोटी बहन सृष्टि जायसवाल कक्षा 8 की छात्रा है। शशांक का सपना आईआईटी कर देश सेवा करने का है। उसने बताया कि पापा हम सभी भाई-बहनों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शशांक के पापा उत्तरीचंद का कहना है कि कोरोना के चलते 3 माह तक घर में रहना पड़ा। काम बंद था। फिर भी उनके दोनों बेटे घर से बाहर न निकलकर घर में ही पढ़ाई करते थे।

कारपेंटर की बेटी नंदिनी ने जिले में लहराया परचम, मिला तीसरा स्थान

आरपीआइसी कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा नंदनी प्रजापति ने घोषित परीक्षा परिणाम में जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नंदनी के पिता मुंबई में कारपेंटर का काम कर घर का खर्च चलाते हैं।

सिसवा ब्लॉक के ग्रामसभा गेरमा निवासी ब्रह्मानंद प्रजापति की दो बेटे और दो बेटियों में नंदनी दूसरे नंबर की है। माता सिंधु देवी गृहणी हैं। नंदनी का बड़ा भाई राहुल गोरखपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहा है। जबकि छोटा भाई नवनीत व बहन रंजना आरपीआइसी में ही कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं। हाईस्कूल वर्ष 2018 की परीक्षा में भी नंदनी ने जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष इंटरमीडिएट की घोषित परिणाम में एक बार फिर नंदनी ने 92.33 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर परचम लहराया है। नंदनी का बचपन से ही सपना है कि वह पढ़कर एक चिकित्सक के रूप में देश की सेवा कर सके।

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी मारी बाजी
यूपी बोर्ड की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज व कन्या इंटरमीडिएट कालेज भिटौली बाजार की छात्र-छात्राओं का भी दबदबा रहा। इंटर कालेज में इंटर में सत्यम मद्धेशिया ने 83.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया है। जबकि विनीत शर्मा 79.8 एवं अंकेश यादव 78.1 प्रतिशत के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं हाईस्कूल में अभिषेक शर्मा ने 85 प्रतिशत पाकर टॉप किया है। कन्या इंटर कालेज में इंटरमीडिएट में उत्कर्षा विषेन ने 78.4 प्रतिशत व हाईस्कूल में कुमारी शान्या शर्मा ने 86 प्रतिशत अंक पाकर कालेज टॉप किया है। इंटर में रोशनी यादव, पूजा वर्मा, सविद्य खातून व ज्योति चौहान क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं। जबकि रिया जायसवाल, गुलशन खातून, प्रांजलि त्रिपाठी व प्रियंका यादव ने क्रमश: दूसरे से पांचवा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर प्रबंधक शरद कुमार सिंह, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व्यासमुनि सिंह व कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मनीषा पांडेय ने परीक्षार्थियों को बधाई दी है।

एसएस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विद्यालय का मान बढ़ाया
एस एस इंटरमीडिएट कॉलेज करमही के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र अरविंद कुमार ने 87.00 प्रतिशत, प्रज्ञानन्द निषाद ने 86.16 तथा पूजा कसौधन ने 86.00 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसके अलावा सहजाद 84.33, देवेंद्र चौधरी 83.33, दयानन्द गुप्ता 83.16, राम कुमार प्रजापति 82.16, विवेक निषाद 81.66 तथा आकाश यादव ने 81.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।  विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र, राकेश गुप्ता, श्यामजीत चौहान, राकेश मद्धेशिया, मोहिनी पांडेय तथा बबिता पांडेय ने छात्रों को बधाई दी है।

बृजमनगंज क्षेत्र के बच्चों ने किया नाम रोशन
आलमाईटी इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रिन्स यादव 89.17 प्रतिशत , मोहम्मद सोएब 88.66 प्रतिशत, राजेंद्र कुमार, 88.66 प्रतिशत,राजन वर्मा 88.00 प्रतिशत, नितीश कुमार 87.50 प्रतिशत, मोईद अहमद 87.17 प्रतिशत अंक हाशिल किया। इंटर मीडिएट की परीक्षा में अनीता यादव 85.4 प्रतिशत, साद इक़बाल 83 प्रतिशत, निविदिता सिंह 82 प्रतिशत, मुस्कान जायसवाल 82.2 प्रतिशत, शालिनी मौर्या 82 प्रतिशत, नेहा यादव 81.4 प्रतिशत अंक प्रात किया। प्रबन्धक महमूद आलम व प्रधानाचार्य ने हर्ष जताया है। बरगाहपुर इंटर कालेज की हाईस्कूल का छात्र सौरभ अग्रहरी 89.6 प्रतिशत, शकीना 89.5 प्रतिशत, साक्षी दुबे 79.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इंटर की परीक्षा में प्रिया पटेल 80 प्रतिशत, सोनाली यादव ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

अखबार विक्रेता के बेटे ने दसवीं में स्कूल टॉप किया
घुघली क्षेत्र के सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज पुरैना खंडी चौरा में हाई स्कूल के छात्र अनुराग मिश्रा ने हाई स्कूल की परीक्षा में 86.33 प्रतिशत सर्वोच्च अंक पाकर परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। अनुराग के पिता अजीत मिश्रा अखबार वितरक एवं सफाई कर्मचारी हैं। अनुराग ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। बेलवा टीकर निवासी अनुराग इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाह रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें