Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 declared topper diksha read 15 to 16 hours daily with the dream to become IAS officer

UP Board Result 2020: आईएएस के सपने के साथ रोज 15-16 घंटे पढ़ती है दीक्षा, हेड कांस्‍टेबल पिता ने कहा-'बेटी ने नाम किया रोशन'

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में महराजगंज की दीक्षा पांडेय ने प्रदेश में छठां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। 94.50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली दीक्षा आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Sat, 27 June 2020 05:36 PM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में महराजगंज की दीक्षा पांडेय ने प्रदेश में छठां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। 94.50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली दीक्षा आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इस सपने को पूरा करने के लिए वह रोज 15 से 16 घंटे पढ़ती है। कार्मल इंटर कालेज धनेवा धनेई की छात्रा दीक्षा के पिता पंकज कुमार पांडेय महराजगंज के जिला जेल में हेड कांस्टेबल हैं। दीक्षा की इस सफलता से शनिवार को दीक्षा के माता- पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मां ने इसे मेहनत का फल बताया तो पिता ने कहा, 'बेटी ने नाम रोशन कर दिया है।'

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दीक्षा के पुलिस लाइन स्थित आवास पर जश्न का माहौल बन गया। मूल रूप से देवरिया जिले के मधवापरु गांव के रहने वाले पंकज पांडेय की बेटी दीक्षा तीन बहन व एक भाई में दूसरे नंबर की है। उसकी एक बहन साक्षी पांडेय ने भी दीक्षा के साथ ही इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और उसे 88.3 प्रतिशत अंक मिला है। जबकि बड़ी बहन शिक्षा पांडेय डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है।

 

15 से 16 घंटे नियमित पढ़ती रही
हिन्दुस्तान से बातचीत में दीक्षा ने बताया कि उसके लिए पढ़ाई करने का कोई निश्चित समय नहीं था, लेकिन प्रतिदिन वह 15 से 16 घंटे पढ़ती थी। उसने केवल गणित विषय की कोचिंग की। बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती हैं। उसे क्रिकेट खेलना पसंद है।

पीएम मोदी हैं दीक्षा के प्रिय नेता
अपना प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानती है। अपनी सफलता का श्रेय पिता पंकज कुमार पांडेय व माता प्रतिभा पांडेय सहित गुरुओं को दिया। कहा कि शुरू से ही दिल व दिमाग लगाकर पढ़ाई की जाय तो कोई भी परीक्षा बड़ी नहीं हो सकती। कहा कि टॉपरों की सूची में नाम आने से उसके आईएएस बनने के सपने को और मजबूती मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें