UP Board Result 2020 : जेल में रहकर तीन बंदियों ने भरा बोर्ड परीक्षा का फार्म, रिजल्ट देखकर बधाई देने पहुंचा जेल प्रशासन
अपराध हुआ... और जेल में आए... जेल की चार दीवारी में अपराधियों ने अपने गुनाहों के बारे में मंथन किया... जिंदगी की नई शुरूआत के लिए पढ़ाई को चुना... फार्म भरा... मेहनत की...परीक्षा दी और पास भी हुए। जी...
अपराध हुआ... और जेल में आए... जेल की चार दीवारी में अपराधियों ने अपने गुनाहों के बारे में मंथन किया... जिंदगी की नई शुरूआत के लिए पढ़ाई को चुना... फार्म भरा... मेहनत की...परीक्षा दी और पास भी हुए। जी हां शनिवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया, जिसमें जिला कारागार में तीन बंदियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जेल प्रशासन ने पास हुए बंदियों को बधाई दी।
रोजा के निवाजपुर गांव निवासी अमित सिंह पुत्र महेश सिंह हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद हैं। अमित सिंह के इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54.4 प्रतिशत अंक आए हैं। सेहरामऊ दक्षिणी के कैलाह गांव निवासी हरिओम पुत्र मेवाराम के 48 प्रतिशत अंक हैं। हरिओम दहेज हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद हैं।
बंडा के पिपरा जप्ती के दिनेश पुत्र मुन्नालाल के 45 प्रतिशत अंक आए हैं। दिनेश भी दहेज हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद है। तीनों के पास होने पर जिला कारागार में बंद अन्य लोगों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी। जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व अन्य अधिकारियों ने भी तीनों को पास होने की बधाई दी।
जेल में दूर की जाती अपराधिक प्रवृति
शाहजहांपुर की जिला कारागार में बंदी और कैदियों को आपराधिक प्रवृति से दूर करने के लिए उन्हें रोजगार और शांति का पाठ भी पढ़ाया जाता है। जिला कारागार में पिछले साल विद्युत मोटर बाइंडिंग का प्रशिक्षण भी हुआ था। महिलाएं लिफाफा बना रही थीं। कोरोना काल में जिला कारागार में मास्क व पीपीई किट भी बनाई गई।