Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 declared now check up board 10th and 12th results live

UP Board Result 2020 : लड़कों पर भारी पड़ी लड़कियां, 89.89 प्रतिशत हुई पास

छात्राओं को कोई कमजोर न समझे। वह भी छात्रों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने का माद्दा रखती हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने पास होने के पौमाने में छात्रों को पटकनी दे दी है। छात्र...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, शाहजहांपुर। Sat, 27 June 2020 08:06 PM
share Share

छात्राओं को कोई कमजोर न समझे। वह भी छात्रों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने का माद्दा रखती हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने पास होने के पौमाने में छात्रों को पटकनी दे दी है। छात्र जहां 78.87 प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं लड़कियों ने तेजी दिखाई। छात्राएं 89.89 प्रतिशत पास हुई हैं।

शाहजहांपुर में शिक्षा के मामले में छात्राएं हमेशा ही छात्रों से चार कदम आगे रहती हैं। वर्ष 2019 की बात करें तो 68.66 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं 79.36 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी थी। छात्राओं ने इस बार भी निराश नहीं किया। छात्रों के मुकाबले छात्राएं दनादन पास हुई हैं। इस बार 24892 छात्र और 16455 छात्राएं पंजीकृत थी। परीक्षा में 22698 छात्र  और 15495 छात्राएं शामिल हुए। इस तरह टोटल 31832 विद्यार्थी पास हुए। इसमें 78.87 छात्र और 89.89 छात्राएं पास हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें