Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 declared now check up board 10th and 12th results live

UP Board Result 2020 :प्रशासनिक अधिकारी और इंजीनियर बनने का है बेटियों का सपना, छात्रों से पढ़ाई में आगे निकलीं खीरी की छात्राएं

कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। खीरी जिले में पढ़ाई में बेटियां बेटों से आगे निकलते हुए बाजी मार ली। हाईस्कूल और इंटर दोनों में बेटियों का दबदबा रहा। बेटियों ने...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, लखीमपुरखीरीSat, 27 June 2020 05:50 PM
share Share

कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। खीरी जिले में पढ़ाई में बेटियां बेटों से आगे निकलते हुए बाजी मार ली। हाईस्कूल और इंटर दोनों में बेटियों का दबदबा रहा। बेटियों ने साबित कर दिया कि वह बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों का सपना आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर बनने का है। हाईस्कूल में पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 76.61 रहा वहीं लड़कियों का रिजल्ट 83.26 प्रतिशत रहा। इसी तरह से इंटर में लड़के 74 प्रतिशत पास हुए और लड़कियों का रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा।

लॉकडाउन से पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हो गई थी, लेकिन बाद में लॉकडाउन हो गया। इससे इस बार रिजल्ट दो महीने लेट आया। लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन में देरी हुई। शनिवार को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया। खीरी जिले में हाईस्कूल और इंटर दोनों में बेटियों का दबदबा रहा। हाईस्कूल में जिले 28719 लड़के और 21348 लड़कियों ने परीक्षा दी। इसमें से कुल 37235 पास हुए। कुल रिजल्ट रहा 79.50 प्रतिशत। इसमें लड़कों का रिजल्ट 76.61 प्रतिशत रहा।

वहीं लड़कियों का रिजल्ट 83.26 प्रतिशत रहा। इसी तरह से इंटर में कुल 38379 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें से 28342 पास हुए। कुल रिजल्ट 77.72 प्रतिशत रहा। इसमें लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 74 रहा जबकि 82.89 प्रतिशत लड़िकयां पास हुई हैं। हाईस्कूल और दोनों के रिजल्ट को अगर देखा जाए तो जिले में लड़कियों ने बाजी मारते हुए अपना परचम फहराया है। रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।

फैक्ट फाइल
हाईस्कूल

  • कुल परीक्षार्थी-50,058
  • पास हुए -37235
  • रिजल्ट-79.50
  • लड़कों का रिजल्ट-76.61
  • लड़कियों का रिजल्ट-83.26

इंटरमीडिएट

  • कुल परीक्षार्थी- 38397
  • पास हुए-28342
  • रिजल्ट-77.72 प्रतिशत
  • लड़कों का रिजल्ट-74 प्रतिशत
  • लड़कियों का रिजल्ट-82.89 प्रतिशत

अगला लेखऐप पर पढ़ें