UP Board Result 2020 : शिवम दसवीं और श्वेता ने बारहवीं में पीलीभीत किया टॉप
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जिले के लिए भी शानदार रहा है। हाईस्कूल में एसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र शिवम गंगवार एसवीएमआईसी बीसलपुर ने 91.50 फीसद और इंटरमीडिएट...
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जिले के लिए भी शानदार रहा है। हाईस्कूल में एसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र शिवम गंगवार एसवीएमआईसी बीसलपुर ने 91.50 फीसद और इंटरमीडिएट में भी इसी कॉलेज की छात्रा श्वेता देवी ने 86.80 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया। पीलीभीत में दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत 23272 परीक्षार्थियों में 21455 छात्रों ने परीक्षा दी।
हाईस्कूल में सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.31 फीसद रहा। इसमें रेगुलर 87.72 और प्राइवेट 53.50 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 75.47 और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 86.91 फीसद रहा। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 18567 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 17304 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इंटर में पासिंग प्रतिशत 83.45 फीसद रहा। जबकि रेगुलर परीक्षार्थियों में 83.85 और प्राइवेट परीक्षार्थियों में 76.42 फीसद आंकड़ा रहा।
इंटरमीडिएट में 80.97 फीसद छात्र और 87.34 फीसद छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी। इंटरमीडिएट और दसवीं की परीक्षा में बीसलपुर जिले के एसकेवीएम इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।