Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 declared now check up board 10th and 12th results live

UP Board Result 2020 : हाईस्कूल में 85 फीसदी और इंटर में 80 फीसदी पास

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। इंटरमीडिएट में बरेली का पूरे प्रदेश में 32 वां स्थान है। बरेली में कुल 45344 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से...

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 27 June 2020 03:45 PM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। इंटरमीडिएट में बरेली का पूरे प्रदेश में 32 वां स्थान है। बरेली में कुल 45344 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 45772 ने परीक्षा दी। 80.20 फ़ीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इनमें 74. 99 फ़ीसदी बालक और 88.25 फ़ीसदी बालिकाएं है।

हाई स्कूल में बरेली को 33 वां स्थान मिला है। पंजीकृत 51509 छात्र छात्राओं में से 45678 ने परीक्षा दी थी। कुल 85.18 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। छात्राओं का प्रतिशत 91.59 और छात्रों का 85.18 है। कोरोना के कारण स्कूलों में बेहद कम छात्र-छात्राएं नजर आ रहे हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्कूल फोन कर कर के टॉपर छात्रों को बुलाते रहे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें