UP Board Result 2020 : आईएएस बनने का सपना लेकर जिला किया टॉप, अरशद और अनुराग ने साझा किए पढ़ाई के अनुभव
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजों में बागपत जिले का बोलबाला रहा है। बरेली मंडल में हाईस्कूल की...
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजों में बागपत जिले का बोलबाला रहा है। बरेली मंडल में हाईस्कूल की परीक्षा में शाहजहांपुर तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में बरेली के छात्र ने बाजी मारी है।
शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज स्थित पंडित रामनारायण इंटर कालेज के अरशद इकबाल ने बरेली में मंडल में टॉप करके जिले का नाम रोशन किया है। अरशद इकबाल 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ बरेली मंडल में प्रथम स्थान पर हैं। अरशद ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
इंटरमीडिएट में बरेली के अनुराग शंखधार ने मंडल में टॉप किया है। एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अनुराग शंखवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुराग की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 16वां स्थान है। अनुराग को 500 में 456 अंक प्राप्त हुए हैं। आईएएस की तैयारी के साथ अनुराग सात से आठ घंटे रोजाना पढ़ाई करते थे। अनुराग के हाईस्कूल में 86 प्रतिशत नंबर आए थे। अनुराग की इस कामयाबी से परिवार ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। अनुराग ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें कभी किसी तरह की परेशानी नहीं आई। पढ़ाई में माता-पिता और उनके भाई ने काफी सहयोग किया है।
बरेली के रहने वाले मोहित गंगवार 555 अंकों के साथ मंडल में हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर हैं। बदायूं की प्रांजल सक्सेना और ऋषिका सक्सेना को 545 अंकों के साथ मंडल में तीसरा स्थान मिला है। इंटरमीडिएट में पीलीभीत की स्वेता देवी और बदायूं की मिताली चंदा मंडल में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों को 434 अंक प्राप्त हुए हैं। शाहजहांपुर के सरताज अली 433 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।