Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 declared mohit in high school abhishek intermediate topper

UP Board Result 2020: मोहित ने हाईस्‍कूल, अनुराग ने इंटरमीडिएट में बाजी मारी, बरेली में किया टॉप

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया  बरेली में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। मोहित ने 600...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , बरेलीSat, 27 June 2020 01:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया  बरेली में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। मोहित ने 600 में 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। जय नारायण इंटर कॉलेज के सजल रस्तोगी दूसरे स्थान पर रहे हैं।

सजल के 552 अंक आए हैं। श्री एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अभिषेक ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक के 600 में 537 अंक आए हैं। इंटरमीडिएट में एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अनुराग शंखवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुराग की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 16वा स्थान है। अनुराग को 500 में 456 अंक प्राप्त हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें