Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board high school and intermediate result 2020 declared gorakhpur topper swati sachin in high school abhishek ritu in intermediate

UP Board Result 2020: बेटियों ने फिर मारी बाजी,हाईस्‍कूल में स्वाति-सचिन तो इंटर में अभिषेक-ऋतु ने किया गोरखपुर टॉप

यूपी बोर्ड 12 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गए। 10 वी में जहां सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की स्वाति ने 91.83 फीसदी अंक हासिल जिले में टॉप किया है वहीं 12 वीं एएन सिंह इंटर कॉलेज...

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता , गोरखपुर Sat, 27 June 2020 05:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड 12 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गए। 10 वी में जहां सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की स्वाति ने 91.83 फीसदी अंक हासिल जिले में टॉप किया है वहीं 12 वीं एएन सिंह इंटर कॉलेज बलुआ सिहोरवा के12 वीं में अभिषेक सिंह 87.40 फीसदी अंकों के साथ जिले में अव्वल हैं। दोनों ने इतने अंक लाकर अपने स्कूल का मान बढ़ाने के साथ ही पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 

10 वीं में  दूसरे स्थान पर एमजी इंटर कॉलेज के सचिन यादव और तीसरे स्थान पर सेंट मेरी इंटर कॉलेज के सौरभ कुमार रहे। 12 वीं में दूसरे स्थान पर नेहरू इंटर कॉलेज के ऋतु सिंह ने 87 फीसदी तो तीसरे स्थान पर भूमिधर इंटर कॉलेज के अनुपम ओझा और नई पब्लिक स्कूल के संगम गुप्ता ने 86.40 फीसदी अंक हासिल किया है। पिछले साल की तरह इस साल भी गोरखपुर में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। यहां इंटरमीडिएट में 37588 छात्र और 31528 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 36765 छात्र और 31000 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परिणाम आने के बाद 23055 छात्र और 25353 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की । इस लिहाज से12 वीं में 62.71 प्रतिशत छात्र और 81.76 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। इस हिसाब से छात्रों की तुलना में 19 फीसदी अधिक छात्राएं पास हुईं। जिले में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 71.42 है। वहीं 10 वीं में गोरखपुर का कुल प्रतिशत 82.10 रहा है। इनमें से 78.49 प्रतिशत छात्र और 85.94 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

टॉप-5
हाई स्कूल

स्वाति सहानी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर आर्य नगर, 91.83
2-सचिन यादव, एमजी इंटर कॉलेज, 91.17
2-सौरभ कुमार साहनी,सेंट मेरी इंटर कॉलेज, 91.17
3-नीतू सिंह, एसबीबी पीजी इंटर कॉलेज हर पुर,91
4-सत्येंद्र कुमार, एसडीडी इंटर कॉलेज, 90.67
5-दिव्या दुबे, एनई रेल्वेय गर्ल्स इंटर कॉलेज,90.50
5-जाग्रति मौर्य,जी पी मौर्य इंटर कॉलेज,रितहुआखोर,90.50

इंटरमीडिएट 
1-अभिषेक सिंह, एएन सिंह एसएसएस बलुआ सिहोरवा, 87.40
2-ऋतु सिंह, नेहरू इंटर कॉलेज, 87.00
3-अनुपम ओझा, भूमिदर इंटर कॉलेज, 86.40
3-संगम गुप्ता, नई पब्लिक कलीजिएत, 86.40
4-सोमनाथ गुप्ता,मुरारी इंटर कॉलेज, 86.20
4-आकृति मालवीय, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज, 86.20
5-अभय कुमार सिंह,आरजेवाई इंटर कॉलेज, 85.80

अगला लेखऐप पर पढ़ें