Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board exam student filled 3 pages by jai sri ram and jai sri krishna also put kalawa in copy

जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण; गणित की परीक्षा में स्टूडेंट ने जयकारे से भरे 3 पेज, कलावा भी रखा  

यूपी बोर्ड परीक्षा की काॅपियां चेक हो रही हैं। अभी तक कॉपियों से नोट निकलते थे, मार्मिक अपीलें होती थीं लेकिन अब छात्र परीक्षक से नंबरों की गुहार लगाने के लिए धार्मिक तरीके भी अपना रहे हैं।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बुलंदशहरFri, 6 May 2022 09:24 AM
share Share

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट निकलने और मार्मिक अपील से पास होने की गुहार लगाने वाले छात्र अब धार्मिक तरीके भी अपना रहे हैं। नया मामला एक केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान हाईस्कूल गणित विषय की पुस्तिका में देखने को मिला है। एक परीक्षार्थी ने उत्तर पुस्तिका के तीन पेज जय श्रीराम और जय कृष्णा के जयकारों से भर रखे हैं। उत्तर पुस्तिका उसमें एक कलावा भी रखा मिला है।

बुलंदशहर में छह केंद्रों पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। हालांकि अब मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों के नए-नए कारनामें देखने को मिल रहे हैं। नोट और मार्मिक अपील के बाद छात्र धार्मिक स्तर से भी पास होने की गुहार लगा रहे हैं। हाईस्कूल गणित विषय की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने तो हद ही कर दी, उसने तीन पेजों पर केवल जय श्रीराम और जय श्रीकृष्णा ही लिखा है । छात्र ने पहले तो प्रश्न लिखा है और इसके बाद सीधे जय श्रीराम के नारों से पेज भरे हैं। शिक्षक भी छात्रों की ऐसी हरकतों को देखकर सकतें में हैं। हालांकि बोर्ड की जो गाइड लाइन है उसी के अनुसार ही पुस्तिका जांची जा रही हैं ।

चार केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। कुछ परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में गलत लिख रहे हैं। सही जवाब पर ही उन्हें अंक मिलेंगे। बोर्ड की जो गाइड लाइन के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। सात मई को मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगी।

शिवकुमार ओझा, डीआईओएस

अगला लेखऐप पर पढ़ें