हाईस्कूल मैथ के परीक्षार्थियों को मुफ्त में मिलने वाले हैं दो नंबर, जानें कैसे?
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को मुफ्त में दो नंबर मिलने वाले हैं। 27 फरवरी को आयोजित परीक्षा में पेपर सीरीज आईए में प्रश्न संख्या 4 पाठ्यक्रम से बाहर का था।
UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को मुफ्त में दो नंबर मिलने वाले हैं। 27 फरवरी को सुबह की पाली में आयोजित हाईस्कूल गणित की परीक्षा में पेपर सीरीज आईए में प्रश्न संख्या चार पाठ्यक्रम से बाहर का था। इसी प्रकार प्रश्नसंख्या 17 के चारों विकल्प गलत थे। दोनों ही प्रश्न एक-एक नंबर के थे। लिहाजा बोर्ड ने इन पेपर सीरीज को हल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को दो-दो अंक देने का निर्णय लिया है।
वहीं दूसरी ओर पेपर सीरीज आईबी के प्रश्नसंख्या पांच में एक से अधिक विकल्प सही होने पर इस सीरीज को हल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को एक-एक नंबर मिलेंगे। बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को इन प्रश्नों के लिए सभी परीक्षार्थियों को समान रूप से नंबर देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के लिए 2093548 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
पिछले वर्षों से पेपर में रही कम गलती
बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में पिछले सालों की तुलना में कम गलती थी। इस बार हाईस्कूल गणित में ही एक सीरीज में दो और एक सीरीज में एक प्रश्न गलत या पाठ्यक्रम के बाहर था। पूर्व के वर्षों में कई विषयों में इस प्रकार की गलती मिलती थी। इस बार अनुभवी शिक्षकों से पेपर बनवाने और मॉडरेशन करवाने के कारण सुधार देखने को मिला है।
इनका कहना है
बोर्ड का नियम है कि यदि कोई प्रश्न गलत है या पाठ्यक्रम के बाहर से पूछा गया है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक समान रूप से सभी परीक्षार्थियों को दिए जाते हैं।
दिब्यकांत शुक्ल, सचिव यूपी बोर्ड
अप्रैल अंत में परिणाम घोषित होने की उम्मीद
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल अंत तक घोषित करने की तैयारी है। वैसे तो शिक्षकों के मूल्यांकन बहिष्कार के कारण थोड़ी अड़चन आई है लेकिन बोर्ड के अफसरों को उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा और अप्रैल अंत तक परिणाम जारी होने के साथ बच्चे समय से 11वीं की पढ़ाई शुरू कर सकेंगे।