Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board exam 2022 12th paper leak principal arrested under national security law nsa

बोर्ड परीक्षा पेपर लीक कांड: प्रिंसिपल पर भी लगा रासुका, प्रबंधक और टीचर समेत अब तक 52 गिरफ्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा में 12 वीं इंटरमीडिएट परीक्षा के पेपर लीक कांड में गिरफ्तार प्रिंसिपल के खिलाफ भी रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। अब तक इस मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बलियाMon, 2 May 2022 06:11 AM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार एक विद्यालय प्रधानाचार्य पर भी पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। इससे पहले महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज भीमपुरा के प्रबंधक समेत तीन आरोपियों पर रासुका लग चुका है। इस मामले में गिरफ्तार 52 आरोपियों में से चौथे आरोपी पर रविवार को रासुका की कार्रवाई की गई।

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान 30 मार्च को इंटर अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट हो गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर 30 मार्च को ही तत्कालीन डीआईओएस डॉ ब्रजेश मिश्र व तीन पत्रकारों समेत कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। यूपी एसटीएफ और पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 52 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें करीब एक दर्जन स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक व लिपिक शामिल हैं।

उभांव थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने रविवार को बताया कि पेपर लीक मामले में मां लछिया मूरत यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसैंड कलां के प्रधानाचार्य अक्षय लाल यादव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें