नौवीं क्लास के यूपी बोर्ड रजिस्ट्रेशन में यूनीक आईडी कोड दर्ज करना जरूरी, ऐसे होगा जारी
बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठवीं पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वालों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठवीं पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड ने अपने ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण फार्म में यूनीक आईडी कोड का कालम इस सत्र में पहली बार शामिल किया है।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की तरफ से 15 जुलाई 2023 को जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सभी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से कक्षा आठ उत्तीर्ण बालक व बालिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से यूनीक आईडी दी जाएगी। इस यूनीक आईडी नंबर का डेटा बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ साझा किया जाएगा, जिससे यह चेक किया जाएगा कि कक्षा आठ उत्तीर्ण बालक-बालिकाओं ने कक्षा नौ में प्रवेश लिया है अथवा नहीं।
ये भी पढ़ें: लाखों की फीस लेने वाले स्कूल भी टेस्ट में फेल, लखनऊ समेत इन जिलों के स्कूल सबसे खराब और ये जिले आए टॉप
यूनीक आईडी की सूचना प्रधानाध्यापक व वार्डेन अपने ब्लॉक के बीईओ को निर्धारित प्रारूप पर देंगे। बीईओ संपूर्ण सूचना को ब्लॉक स्तर पर सुरक्षित रखेगें। संख्यात्मक विवरण बीएसए को देंगे। बीएसए पूरे जिले की सूचना को 11 अगस्त तक डीआईओएस को सौंपेंगे। उसके बाद मध्यमिक विद्यालयों में कक्षा आठ पास कर कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का विवरण रखना संबंधित प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।
प्रवेश न लेने वालों की जानकारी यूनीक आईडी से मिलेगी
राजकीय, सहायता प्राप्त एवं गैर-सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूचना यूनीक आईडी के साथ 20 अगस्त तक डीआईओएस को सौंप देंगे। उसके बाद यह पता चल जाएगा कि किस यूनीक आईडी वाले छात्र ने कक्षा नौ में प्रवेश नहीं लिया है। उस यूनीक आईडी वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य, कस्तूरबा की वार्डेन, क्षेत्रीय बीईओ, बीएसए उस छात्र-छात्रा के प्रवेश के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।