UP board 12th Result 2022: फतेहपुर के किसान की बेटी ने इंटरमीडिएट में किया यूपी टॉप, ऑनलाइन पढ़ाई पसंद नहीं
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 477 अंक लाकर किसान की बेटी ने प्रदेश टाप किया। दिव्यांशी की सफलता से परिवार में जश्न का माहौल हैं। दिव्याशी ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्त नहीं हैं। कहती हैं ऑफलाइन पढ़ाई अच्छी है।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 477 अंक लाकर फतेहपुर के किसान की बेटी दिव्यांशी अग्रहरी ने प्रदेश में टॉप किया। जय मां एसजीएम इंटर कॉलेज, राधानगर में पढ़ने वाली दिव्यांशी की सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है। दिव्याशी का कहना है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्त नहीं हैं, ऑफलाइन कई मायनों में बेहतर है। वह देश की सेवा और महिलाओं के उत्थान के लिए सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।
शहर के राधानगर निवासी राधेकृष्ण अग्रहरी के पास सात बीघा खेती है। उसी की कमाई पर चार बेटियों व एक बेटे की पढ़ाई समेत परिवार का खर्च निर्भर है। राधेकृष्ण बताते हैं कि दिव्यांशी बचपन से ही पढ़ने में अव्वल है। हाईस्कूल में उसने 93.05 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में 13वां स्थान हासिल किया था। उसके बाद उन्होंने उसे कोचिंग के साथ आनलाइन पढ़ाई शुरू कराई। वह रोजाना लगभग आठ से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। उसकी लगन देख विश्वास था कि वह टॉपरों में जरूर आएगी। मां जावित्री देवी कहती हैं कि दिव्यांशी उनका मान है। बचपन से उसने प्रत्येक कक्षा में बेहतर किया है। उसे भरोसा है कि वह अपने लक्ष्य में सफल होगी।