Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board 12th result 2020 taxi driver son become gorakhpur intermediate topper

UP Board Result 2020: पढ़ाई छोड़ पिता को सम्‍भालनी पड़ी थी टैक्सी की स्‍टेयरिंग, बेटा बना गोरखपुर टॉपर

दुश्वारियों से निकल कैसे खुद को दुनिया में अलग पहचान दिलाई जा सकती है। इंटरमीडियट के छात्र अभिषेक सिंह ने इस बात की मिसाल पेश की है। गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र के फलवरिया गांव में रहने वाले अभिषेक...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Sat, 27 June 2020 07:54 PM
share Share
Follow Us on

दुश्वारियों से निकल कैसे खुद को दुनिया में अलग पहचान दिलाई जा सकती है। इंटरमीडियट के छात्र अभिषेक सिंह ने इस बात की मिसाल पेश की है। गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र के फलवरिया गांव में रहने वाले अभिषेक सिंह के पिता टैक्सी चालक हैं। बचपन से ही अभिषेक ने तमाम दिक्कतों का सामना किया। 

टैक्सी चालक पिता राम केश सिंह पसीना बहाकर अपने बेटे के सामने आने वाली मुश्किलों को खत्म करते गये। शनिवार को जब यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ और जब पता कि रामकेश सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने जिले में टॉपर बने हैं तो पिता और पुत्र दोनों की आंखों में खुशी के आंसू एक साथ बहने लगे। पिता रामकेश सिंह अपने जीवन में सिर्फ इंटर तक की पढ़ाई कर पाए क्योंकि घर की जरूरतों के लिए उन्होंने टैक्सी की स्टेयरिंग संभाल ली ताकि बच्चों को पढ़ा सकें। अभिषेक सिंह ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया। बोर्ड परीक्षा आई तो चार घंटे सुबह और चार घंटे शाम सिर्फ पढ़ाई के कर दिए। 

जिसका नतीजा हुआ कि अभिषेक सिंह ने गोरखपुर में पहला स्‍थान हासिल कर पिता और अपने पूरे परिवार के लिए गर्व करने की वजह बन गए। अभिषेक ने इंटर में मैथ ग्रुप से 87.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने विद्यालय एएन सिंह एसएसएस बलुआ स्कूल का नाम रोशन कर दिया। भविष्य मे आईएएस बनकर पहले अपने क्षेत्र को संवारने और फिर देश को संवारने का सपना देखने वाले अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रामकेश, माता कमला देवी के साथ ही अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह को दिया।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें