UP board 10th Result 2022: फौजी अफसर बनना चाहता है यूपी टॉपर प्रिंस, आदर्श हैं पीएम मोदी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 586 नंबरों के साथ टॉप करने वाले प्रिंस पटेल भारतीय सेना में जाना चाहते हैं। गांव में अपने संयुक्त परिवार के बीच बैठे प्रिंस ने कहा, बचपन से सपना है सेना में अफसर बनूं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 586 नंबरों के साथ टॉप करने वाले प्रिंस पटेल भारतीय सेना में जाना चाहते हैं। गांव में अपने संयुक्त परिवार के बीच बैठे प्रिंस ने कहा कि बचपन से यही सपना देखा है कि भारतीय सेना में काम करूं। देश सेवा का इससे बेहतर कोई काम नहीं लगता। वह वर्तमान नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी से और पूर्व नेताओं में लाल बहादुर शास्त्री से सर्वाधिक प्रभावित हैं।
इब्राहिमपुर नवाबाद, जिला फतेहपुर निवासी प्रिंस संयुक्त परिवार में रहते हैं। इसमें उनके बाबा संतोष वर्मा, दादी बिटनिया, पिता अजय कुमार, मां शिवकांति, छोटा भाई अनंत शामिल हैं। माता-पिता दोनों ग्रेजुएट हैं। पिता दस बीघा जमीन पर खेती करके परिवार चलाते हैं। प्रिंस ने छठी तक की शिक्षा सुपर मांटेसरी स्कूल शठिगवां में ली और उसके बाद कक्षा छह से अब तक कानपुर नगर के अनुभव इंटर कालेज, मुरलीपुर में हॉस्टल में रह कर पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि टापर बनने की पहली खबर उन्हें दोस्त अजातशत्रु ने फोन पर दी। मुझे यह भरोसा तो था कि टॉप 10 में आऊंगा लेकिन शीर्ष पर रहूंगा, इसके बारे में पूरा भरोसा नहीं था। प्रिंस ने सबसे पहले मां शिवकांति को यह सूचना दी। मां ने गले से लगा लिया। पुत्र की बड़ी सफलता से उनकी आंखें भीग गईं। पिता अजय ने मिठाई मंगाई। बाबा संतोष और दादी ने भी आशीष दिया। उसके बाद पूरा परिवार इष्टदेवता दुर्गा बाबा मंदिर में दर्शन को पहुंचा। प्रसाद चढ़ाया।
सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया
प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों खासकर विपिन कुमार, अंग्रेजी, अंकुश, गणित और केमिस्ट्री शिक्षक रामनरेश चक्रवर्ती को दिया। प्रिंस ने कहा, माता-पिता से दूर हास्टल में रहने वाले छात्रों के लिए गुरु ही सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं। यह उनकी ही सफलता है। उन्होंने बताया कि कोराना काल में स्कूल ऑनलाइन पढ़ा रहे थे। जीवन में कोई अभाव न है न मैंने महसूस किया। आठवीं नौंवी में पढ़ रहे छात्रों के लिए उन्होंने संदेश दिया कि वे खूब पढ़े साथ ही खूब लिखें।
बागवान पसंदीदा फिल्म, पूजा नहीं करते
प्रिंस ने बहुत कम फिल्में देखी हैं। बागवान उनकी पसंदीदा फिल्म है। वह ईश्वर में विश्वास करते हैं लेकिन रोज पूजा नहीं करते। कोर्स के अलावा भी कुछ पुस्तकें उन्होंने पढ़ी हैं। इनमें मुंशी प्रेमचंद का गोदान शामिल है।