UP board 10th Result 2022: यूपी के टॉप परीक्षार्थियों में सात कानपुर के, शिवाजी इंटर कॉलेज के सबसे ज्यादा चार परीक्षार्थी मेरिट सूची में, खुशी से झूमे बच्चे video
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कानपुर का विद्यार्थियों का जबर्दस्त जलवा रहा। यूपी टॉप करने वालों में से अकेले 7 कानपुर नगर जिले के ही हैं। टॉप टेन की सूची में एक चौथाई नाम कानपुर के हैं।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कानपुर का विद्यार्थियों का जबर्दस्त जलवा रहा। यूपी टॉप करने वालों में से अकेले 7 कानपुर नगर जिले के ही हैं। खास बात यह है कि टॉप टेन की सूची में 27 विद्यार्थियों के नाम हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई कानपुर के निकले हैं। इसमें से शिवाजी इंटर कॉलेज के सबसे ज्यादा चार परीक्षार्थी शामिल हैं।
यहां के अनुभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने यूपी टॉप किया है जो अनुभव इंटर कॉलेज के हैं। दूसरी रैंक पर किरन कुशवाहा हैं जो शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की हैं। इसी तरह चौथे नंबर पर इसी कॉलेज की पलक अवस्थी और पांचवीं रैंक पर नैन्सी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी हैं। आठवीं रैंक पर राज यादव और नौवीं रैंक पर शिवा हैं जो अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के हैं। कानपुर नगर में दूसरे नंबर अनुभव इंटर कॉलेज रहा जिसके तीन परीक्षार्थियों ने यूपी की टॉप टेन में जगह बनाई है।
किसका कितना रहा प्रतिशत
रैंक 1 : प्रिंस पटेल 97.67 586/600
रैंक 2: किरन कुशवाहा 97.50 585/600
रैंक 4 : पलक अवस्थी 97.17 583/600
रैंक 5: नैन्सी वर्मा 97.17 582/600
रैंक 5 : प्रांशी द्विवेदी 97.00 582/600
रैंक 8 : राज यादव 96.33 578/600
रैंक 9 : शिवा 96.17 577/600