UP board 10th Result 2022: फतेहपुर के सटरिंग मिस्त्री की बेटी रोशनी ने प्रदेश में पाया 9वां स्थान
फतेहपुर के सटरिंग मिस्त्री हृदेश निषाद की बेटी रोशनी ने 96.17 फीसदी अंक लेक प्रदेश की सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। लाडली की सफलता पर घर से स्कूल तक जश्न का माहौल है। रोशनी आईएएस बनना चाहती है।
फतेहपुर के सटरिंग मिस्त्री हृदेश निषाद की बेटी रोशनी ने 96.17 फीसदी अंक लेक प्रदेश की सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। लाडली की सफलता पर घर से स्कूल तक जश्न का माहौल है। रोशनी का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है।
फतेहपुर के बक्सपुर की रहने वाली रोशनी निषाद जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज, राधानगर की छात्रा है। शनिवार को परिणाम आते ही प्रदेश की सूची में नौंवा स्थान होने पर जानकारि मिलते ही परिवार में खुशियां बरस पड़ी। विद्यालय प्रबंधक समेत पूरे स्टाफ ने रोशनी के घर पहुंच कर उसे बधाई दी और मुंह मीठा कराया, साथ ही परिजनों को भी सम्मानित किया।
रोशनी की मां ललिता देवी ने बताया कि परिवार मुफलिसी के दौर से गुजर रहा है। दो बेटियां और एक बेटे को पढ़ाई-लिखाई कर होनहार बनाने का सपना पाले उनके पति मुंबई में सटरिंग का काम करते हैं। बेटी की सफलता पर ललिता देवी को गर्व हैं। वह कहती हैं बेटी का जो भी लक्ष्य हैं उसे पूरा कराने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी। रोशनी ने कहा कि सफलता से वह उत्साहित हैं, अभी उसका पूरा फोकस इंटरमीडिएट भी टॉप करने पर होगा।