Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP board 10th Result 2022: Aniket of Kannauj who came third in the state dreams of becoming an IAS
UP board 10th Result 2022: प्रदेश में तीसरे स्थान पर आए कन्नौज के अनिकेत, आईएएस बनने का है सपना
खुशबू के शहर कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। शनिवार की दोपहर जैसे ही बोर्ड ने जैसे ही नतीजा जारी किया कन्नौज में जश्न शुरू हो गया।
Rishi कन्नौज। संवाददाता, Sat, 18 June 2022 03:46 PM
खुशबू के शहर कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। शनिवार की दोपहर जैसे ही बोर्ड ने जैसे ही नतीजा जारी किया कन्नौज में जश्न शुरू हो गया।
तिर्वा कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी अनूप शर्मा और सुनीता देवी के इस होनहार लाल ने दसवीं में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। अपने तीन भाईयों में सबसे बड़े अनिकेत को जब यह खबर मिली तो उसके चेहरे पर कामयाबी की चमक देखने को मिली। माता-पिता और दोनों छोटे भाईयों सहित परिवार में जश्न शुरू हो गया। अनिकेत को उसके स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में बुलाकर सम्मानित किया गया, यहां भी जश्न मनाया गया। अपनी कामयाबी के श्रेय अनिकेत ने अपने गुरुजनों और अभिभावकों को देते हुए बताया कि वह बड़े होकर आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहता है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।