UP Board 10th Result : हाईस्कूल में 31 हजार 832 छात्र-छात्राओं ने शाहजहांपुर में मारी बाजी
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा के दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर को घोषित कर दिया। 2020 मेंं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 83.35 प्रतिशत रहा है। पिछले साल के मुकाबले 10.16 प्रतिशत...
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा के दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर को घोषित कर दिया। 2020 मेंं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 83.35 प्रतिशत रहा है। पिछले साल के मुकाबले 10.16 प्रतिशत छात्र-छात्राएं अधिक पास हुए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण होने की खुशी मनाई। परिजनों ने भी मिठाई का वितरण किया।
18 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा को निर्धारित समय पर खत्म कर ली गई। कोरोना वायरस की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो महीने विलंब से शुरू हो सका। इस बार 41347 छात्र-छात्राएं दसवीं में पंजीकृत थे। 38193 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 31832 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल दसवीं का रिजल्ट 73.19 प्रतिशत रहा था। इस बार यह बढ़कर 83.35 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस तरह पिछले साल के मुकाबले 10.16 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं।
आकांक्षा हाईस्कूल चमकनी करबला में अनिका ने 82.50, नंदिनी ने 81.33, स्नेहा ने 81, शुभम ने 80.10, प्रिया ने 79.16, रजत और अनुष्का ने 78.50, शोभित ने 77.83, अमन ने 77.66, यश ने 76.50, दीपांजलि और रोहन ने 76.16 प्रतिशत अंक पाए हैं।
प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने बताया कि 40 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था।