Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board 10th result 2020 is declared live now check up board high school results

UP Board 10th Result : गोला की बेटी अदिति हाईस्कूल में किया जिला टॉपर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति तायल ने 93. 33 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया है। आदिति की इच्छा डॉक्टर बनकर देश सेवा करने की है। अदिति ने पूरे जिले...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, गोला गोकर्णनाथ खीरी। Sat, 27 June 2020 05:34 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति तायल ने 93. 33 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया है। आदिति की इच्छा डॉक्टर बनकर देश सेवा करने की है। अदिति ने पूरे जिले में गोला, अपने कॉलेज का नाम रोशन कर दिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन कुमार तायल की बेटी आदिति तायल को हाई स्कूल परीक्षा में 560 अंक मिले हैं।

आदिति ने 93. 33 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप कर शहर का नाम रोशन कर दिया। अदिति की तमन्ना डॉक्टर बनकर देश सेवा करने की है। उसका कहना है की सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए उसे हर रोज गुरुजन प्रेरित करते रहे। माता-पिता का विशेष सहयोग रहा। अदिति कहती है कि उसकी तमन्ना है कि वह डॉक्टर बने और गरीब मरीजों का बेहतर इलाज करें जिन्हें पैसे के अभाव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। उसकी हावी पेंटिंग करना है। आदित्य ने यह सफलता सरोज 5 घंटे नियमित पढ़कर प्राप्त की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें