VUP Board 10th 12th Result: 90 हजार बच्चों का इंतजार खत्म, शनिवार को आएगा यूपी बोर्ड का हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट
शनिवार को यूपी बोर्ड (UP Board Result) का हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट आएगा। 24 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 126 परीक्षा केंद्रों में इंटर और हाई स्कूल की परीक्षा कराई गई थी।
UP Board 10th 12th Result यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। शनिवार को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। लखनऊ में 89406 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है। 24 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 47075 एवं इंटर में 42331 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जो पिछले दो महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
बोर्ड की परीक्षा शहर के 127 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। कोरोना महामारी के बाद हुई इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार इसलिए भी है कि क्योंकि पिछले वर्ष भी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया था। वर्ष 2022 में परीक्षाएं हुईं। जिसमें परीक्षार्थियों के साथ ही अभिभावकों में उत्साह था। हालांकि वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में तकरीबन 17 परीक्षार्थी कम थे। साल 2021 में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए लखनऊ से एक लाख छह हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जबकि 2022 में ये आंकड़ा 90 हजार के पार भी नहीं जा सका।