Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Up Board 10th 12th Result 2024 Festive atmosphere in schools and jails many prisoners passed high school and intermediate

Up Board Result 2024: स्कूल से लेकर जेलों में भी जश्न सा माहौल, हाईस्कूल में 97.80 और इंटर में 82.86 प्रतिशत बंदी पास

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल से लेकर जेलों तक में जश्न सा माहौल नजर आ आया। हाईस्कूल परीक्षा में जेल में निरुद्ध 97.80 प्रतिशत बंदियों को सफलता मिली है।

Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 20 April 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल से लेकर जेलों तक में जश्न सा माहौल नजर आ आया। हाईस्कूल परीक्षा में जेल में निरुद्ध 97.80 प्रतिशत बंदियों को सफलता मिली है। प्रदेश की 26 जेलों में कुल 115 बंदियों ने 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 91 बंदी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 89 (97.80 प्रतिशत) को सफलता मिली। हाईस्कूल परीक्षा में शामिल गाजियाबाद जेल के 17, लखनऊ-बरेली के 9-9, मथुरा-हरदोई के छह-छह, रामपुर 5, कानपुर नगर-शाहजहांपुर के चार-चार, बुलंदशहर के तीन, बहराइच, रायबरेली, सीतापुर, खीरी व पीलीभीत के दो-दो, बंदियों जबकि वाराणसी, प्रतापगढ़, इटावा, फर्रुखाबाद, उन्नाव, बिजनौर, मुरादाबाद व अलीगढ़ के एक-एक बंदी पास हुआ है। वहीं इंटर के लिए 27 जेलों से पंजीकृत 135 बंदियों में से 105 परीक्षा में शामिल हुए और 87 (82.86 प्रतिशत) को सफलता मिली है। 

पिछले साल हाईस्कूल परीक्षा में जेल में निरुद्ध 95.16 प्रतिशत बंदियों को सफलता मिली थी। हाईस्कूल में पंजीकृत कुल 79 बंदियों में से 62 परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 59 (95.16 प्रतिशत) पास हुए थे। वहीं इंटर के लिए पंजीकृत 90 बंदियों में से 65 परीक्षा में शामिल हुए और 45 (69.23 प्रतिशत) को सफलता मिली थी। 2022 में हाईस्कूल परीक्षा में 92.23 प्रतिशत और इंटर के 70.83 फीसदी बंदियों को सफलता मिली थी। 2020 में हाईस्कूल में 92.47 प्रतिशत जबकि इंटर में 84 फीसदी बंदी पास हुए थे। 2019 में 10वीं में 77.42 प्रतिशत और 12वीं में 77.59 फीसदी बंदी बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे। 2018 में 10वीं में 61.54 प्रतिशत और इंटर में 59.57 फीसदी बंदियों को सफलता मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें