Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP BJP new team to be announced soon command new faces for lok sabha chunav 2024 know plan

यूपी बीजेपी की नई टीम का जानें कब होगा ऐलान? नए चेहरों को कमान, फेरबदल में 2024 की दिखेगी छाप

यूपी बीजेपी की टीम के ऐलान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब कभी भी टीम की घोषणा हो सकती है।  ऐसी चर्चा है आज से लेकर नवरात्र तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 March 2023 02:10 PM
share Share

यूपी बीजेपी की टीम के ऐलान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब कभी भी टीम की घोषणा हो सकती है।  ऐसी चर्चा है आज से लेकर नवरात्र तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी की नई टीम के नामों को लेकर मुहर लग गई है। चर्चा है कि नई टीम में एक व्यक्ति एक पद के हिसाब से होगी।  ऐसे में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। यह कहा जा रहा है कि बीजेपी 2024 फाइनल से पहले निकाय चुनाव को सेमीफाइनल मानकर खेलना चाहती है। ऐसे में टीम में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी देखने को मिल सकता है।

यूपी निकाय चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल

दरअसल, बीजेपी मिशन 80 को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी है। वहीं यूपी निकाय चुनाव को बीजेपी 2024  से पहले इम्तेहान मान कर देख रही है। ऐसे में बीजेपी नई टीम हर चुनावी गुणा-गणित को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। संगठन और सरकार में होने वाले आगामी फेरबदल पर भी 2024 की ही छाप दिखेगी। जातीय समीकरण की बात करें तो ओबीसी-दलित पर बीजेपी दांव खेल सकती है। हालांकि भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पहले से ही दो ओबीसी चेहरे हैं।

क्षेत्रों में पिछड़ों को मिलेगी तरजीह

भाजपा ने संगठनात्मक रूप से प्रदेश को छह क्षेत्रों में बांट रखा है। कई क्षेत्रीय अध्यक्ष बदले जाने हैं। इनमें काशी, ब्रज, कानपुर-बुंदेलखंड के साथ पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा है। हालांकि पश्चिम क्षेत्र के मोहित बेनीवाल को छोड़ बाकी अध्यक्ष लंबे समय से हैं। जबकि अवध के क्षेत्रीय शेषनारायण मिश्र के निधन के बाद से पद खाली है। काशी के अध्यक्ष पद की दौड़ में फिलहाल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कौशलेंद्र पटेल आगे दिख रहे हैं। कौशलेंद्र इसी तरह अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह की रफ्तार भी तेज है। हालांकि यहां दौड़ में पूर्व महामंत्री दिनेश तिवारी, महामंत्री त्रयंबक तिवारी और अंबेडकर नगर के अवधेश द्विवेदी भी शामिल बताए जा रहे हैं
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें