मोदी हैं तो मुमकिन है; मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने महिला आरक्षण बिल के लिए पीएम मोदी को थैंक यू कहा
महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास होते ही मुलायम सिंह की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने खुशी जाहिर की। उन्होंने पीएम मोदी को थैंक यू बोला। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है।
समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने महिला आरक्षण बिला का समर्थन किया। उन्होंने लोकसभा में बिल पास होने पर खुशी जाहिर की। अपर्णा यादव ने बिल पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है। इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद किया है। उन्होंने बिल का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत हृदय से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने मां भारती होने का जो दायित्व पूर्णत निभाया है इसके लिए हर स्त्री, भारतवर्ष की मां-बहन-बेटी-बहू हर एक नारी के मन में जो उनके लिए आशीर्वाद है, उनके लिए प्रेम है और उनके लिए स्नेह है वो दोगुना नहीं चौगुना हो गया है। जिस प्रकार से महिला बिल लटका था लेकिन पीएम मोदी की वजह से बिल कल फ्लोर किया गया और आज पास हुआ। मैं कहूंगी मोदी जी हैं तो मुमकिन है। इसी प्रकार से नए-नए उम्मीदों के जो सपने देखते हैं, जो लंबे समय से महिलाएं सोच रही थीं वो आज सार्थक प्रयास था। पूरे हाउस का धन्यवाद देना चाहूंगी और जिन विपक्षियों ने भी बिल का समर्थन दिया है उनका धन्यवाद देना चाहूंगी।
ये भी पढ़ें: सपा ने SC-ST, OBC महिलाओं के लिए भी मांगा आरक्षण; डिंपल ने पूछा- नौ साल क्या कर रही थी सरकार
अपर्णा यादव ने बिल के पेश होने पर भी कहा था कि देश की हर महिला बहुत खुश है। महिला आरक्षण लंबे समय से रुका हुआ है। आज हर महिला को आरक्षण की आवश्यकता है। इस बिल के पास होने से महिला के लिए बहुत से विकल्प होंगे। महिला की सहभागिता हर क्षेत्र में ज्यादा होना चाहिए। हालांकि मुलायम सिंह की दूसरी बहू और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने इस बिल के जरिए सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने 9 साल के कार्यकाल में कभी भी इस बिल को संसद में ला सकती थी। ठीक चुनाव से पहले इस बिल को लाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।