यूपी : डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा शनिवार देर रात का है। पुलिस सूत्रों के...
Shivendra Singh एजेंसी, कौशांबीSun, 31 Jan 2021 12:59 PM
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा शनिवार देर रात का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के करारी थाना क्षेत्र निवासी शकील (25) व उसका साथी आसिफ बाइक द्वारा कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज से करारी स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में मूरतगंज भरवारी मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे शकील की मौके पर ही मौत हो गई तथा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने रविवार को बताया कि घायल आसिफ को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।