Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: Bike rider dies in collision with dumper and one injured

यूपी : डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा शनिवार देर रात का है। पुलिस सूत्रों के...

Shivendra Singh एजेंसी, कौशांबीSun, 31 Jan 2021 12:59 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा शनिवार देर रात का है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के करारी थाना क्षेत्र निवासी शकील (25) व उसका साथी आसिफ बाइक द्वारा कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज से करारी स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में मूरतगंज भरवारी मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे शकील की मौके पर ही मौत हो गई तथा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने रविवार को बताया कि घायल आसिफ को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें