Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: BEd counseling date extended due to Lakhimpur kheri Violence

यूपी : लखीमपुर विवाद के चलते बीएड काउंसलिंग की तिथि बढ़ी

लखीमपुर में किसानों की मौत से शुरू हुए बवाल का असर बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया पर भी पड़ा है। इसके चलते लखीमपुर व आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से वहां के अभ्यर्थी च्वाइस-फिलिंग नहीं...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊMon, 4 Oct 2021 08:59 PM
share Share

लखीमपुर में किसानों की मौत से शुरू हुए बवाल का असर बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया पर भी पड़ा है। इसके चलते लखीमपुर व आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से वहां के अभ्यर्थी च्वाइस-फिलिंग नहीं कर पा रहे और सीट कन्फर्मेशन शुल्क भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। 

इस समस्या को देखते हुए काउंसलिंग के तीसरे राउंड (स्टेट रैंक 200001 से 350000 तक) और पहले व दूसरे राउंड के छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण और च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया की तारीख छह अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी बीएड प्रवेश की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने दी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के प्रथम व द्वितीय चक्र में सीट आवंटित हुई है और वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क अब तक जमा नहीं कर पाए हैं उनके लिए सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करने की तारीख आठ अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

ये सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके शेष महाविद्यालय शुल्क राशि अतिशीघ्र जमा कर अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें नहीं तो सीट आवंटन निरस्त हो जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने एलॉटमेंट लेटर व मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्ट करना है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें