यूपी के यूट्यूबर ने वीडियो से कमाए ₹1 करोड़, घर पर आईटी रेड, 24 लाख बरामद
यूपी के बरेली के मिलक पिछौड़ा गांव में एक करोड़ कमाने यूट्यूबर के घर से मिले 24 लाख रुपये को आयकर की टीम ने नवाबगंज थाने में जमा कर दिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
यूपी के बरेली के मिलक पिछौड़ा गांव में एक करोड़ कमाने यूट्यूबर के घर से मिले 24 लाख रुपये को आयकर की टीम ने नवाबगंज थाने में जमा कर दिया है। टीम ने रविवार को भी तस्लीम से पूछताछ की। तस्लीम के बैंक अकाउंट और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
शनिवार को नवाबगंज पुलिस को सूचना मिली कि मिलक पिछौडा गांव का तस्लीम हवाला का कारोबार करता है। कुछ ही सालों में उसने काफी संपत्ति अर्जित कर ली है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसके घर छापामारी की तो वहां 24 लाख रुपये कैश मिले। पुलिस ने तुरंत ही इसकी सूचना बरेली के आयकर विभाग को दी। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद दिल्ली की आयकर टीम को इसकी सूचना दी। शनिवार रात में ही आयकर विभाग की टीम दिल्ली से उसके घर पहुंच गई। टीम ने रात भर उसके घर जांच पड़ताल की। बैंक एकाउंट सहित अन्य दस्तावेज खंगाले। जांच के बाद टीम ने उसके पास मिले 24 लाख रुपय को थाने में जमा करा दिया और मोबाइल, लैपटॉप के साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने उसके घर से मिले 24 लाख रुपये को थाने में जमा करा दिया है।
यूट्यूब चैनल और शेयर ट्रेडिंग से कमाए रुपये बीटेक पास तस्लीम का कहना है कि यूट्यूब पर उसने एक चैनल बना रखा है। चैनल और शेयर ट्रेडिंग कर उसने पिछले साल 1.20 करोड़ रुपये कमाए। उसने करीब 40 लाख रुपये बतौर आयकर भी दिया है। घर में रखे पैसे उसके अपने हैं।