Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Barabanki Man killed for Denying to give one cigarette beaten with stick

एक सिगरेट के लिए हत्या! सुट्टा पिलाने को किया मना तो चलाए लाठी-डंडे, गिरते ही लड़के की मौत

बाराबंकी में मामूली विवाद में निजी लाइनमैन पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। लाइनमैन ने सिगरेट पिलाने से मना किया तो दो भाईयों ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। लाइनमैन की मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बाराबंकीTue, 30 July 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में बेहडपुरवा गांव के चौराहा पर सोमवार की रात एक निजी लाइनमैन का उसके ही परिचित से मामूली बात पर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर विपक्षी ने अपने भाई को बुलाकर युवक पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से युवक अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। हमलावर मौके से भाग निकले। इस वारदात के बाद चौराहे पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल को आनन फानन  डॉ राम मनोहर लोहिया अवध अस्पताल लखनऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र मे धरसण्डा गांव निवासी हंसराज यादव (27) निजी तौर पर लाइनमैन का काम करता था। क्षेत्र के लोग उसे अक्सर बिजली के काम के लिए उसे बुलाते थे। जिससे क्षेत्र के सभी लोग उससे परिचित थे। सोमवार की शाम हंसराज बेहड़ पुरवा गांव के पास चौराहे पर पान की गुमटी पर खड़ा था। वहीं पर अब्बास नगर मजरे बहरौली गांव निवासी सफीक भी था। दोनों एक दूसरे से परिचित थे। बताया जा रहा है कि हंसराज ने शफीक से सिगरेट पिलाने की बात कही थी उसके मना करने पर हंसराज ने शफीक को तमाचा जड़ दिया। इससे नाराज सफीक ने फोन करके अपने भाई शरीफ को मौके पर बुला लिया। 

ये भी पढ़ें: सास को कहा- मार दूंगा तुम्हारी बेटी! शादी के 14 दिन बाद पत्नी की हत्या, करवाना चाहता था ये काम

इसके बाद दोनों भाइयों ने लाठी डंडे से हंसराज पर हमला कर दिया।सिर पर चोट लगने से हंसराज अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद चौराहे पर भगदड़ मच गई। हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल हंसराज को आनन-फानन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

मृतक के पिता राम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिगरेट ना पिलाने  की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट में सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें