विधानसभा चुनाव परिणाम: सपा ने लगाई छलांग, भाजपा को हुआ नुकसान, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में बसपा साफ
विधानसभा चुनाव में भाजपा और गठबंधन को प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी जिलों में नुकसान हुआ तो मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने लंबी छलांग लगाई है। 2017 के परिणाम से तुलना करें तो तीनों जिलों की...
विधानसभा चुनाव में भाजपा और गठबंधन को प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी जिलों में नुकसान हुआ तो मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने लंबी छलांग लगाई है। 2017 के परिणाम से तुलना करें तो तीनों जिलों की 22 सीटों में भाजपा और अपना दल (एस) को कुल छह सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। 2017 में भाजपा को 13 और अपना दल (एस) को तीन कुल 16 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार भाजपा को आठ और सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली हैं।
पिछले चुनाव में मात्र एक सीट पाने वाली सपा को नौ सीटों पर विजय मिली है। सबसे अधिक नुकसान बसपा को हुआ। 2017 में बसपा को प्रतापपुर और हंडिया से जीत मिली थी लेकिन इस चुनाव में बसपा का खाता तक नहीं खुल सका है। कांग्रेस अपने पिछले प्रदर्शन को बचाए रखने में सफल रही। कांग्रेस की निवर्तमान विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर खास से हैट्रिक लगाकर कांग्रेस को एकमात्र जीत दिलाई है।
केशव के गढ़ में नहीं खुला खाता
सबसे चौंकाने वाला परिणाम पड़ोसी जिले कौशांबी के सिराथू में रहा। जहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा। 2017 के चुनाव में भाजपा को कौशांबी की तीनों सीटें मिली थी लेकिन इस बार सपा ने तीनों सीटों पर कब्जा कर लिया।
जनसत्ता दल को दो सीटों पर जीत
प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने पहली बार कुंडा और बाबागंज पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह मोती और अपना दल (कमेरावादी) की कृष्णा पटेल को हार का सामना करना पड़ा।
2017 2022
भाजपा- 13 08
अपना दल (एस) 03 02
सपा- 01 09
बसपा- 02 00
कांग्रेस- 01 01
निर्दल- 02 02